स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपए में खरीदा IPL का प्रसारण अधिकार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Sep, 2017 08:47 PM

ipl media rights auction

भारतीय खेल जगत में क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार जमा चुके स्टार इंडिया ने बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन...

मुंबई: भारतीय खेल जगत में क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार जमा चुके स्टार इंडिया ने बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार सोमवार को 16347.5 करोड़ रूपए(2.5 अरब डॉलर) में खरीद लिए। स्टार ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के खजाने में इससे भारी इजाफा हुआ है। स्टार इंडिया ने आईपीएल के वैश्विक टेलीविकान और डिजीटल प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं। 

 

स्टार को मिले इस प्रसारण अधिकार ने भारतीय टेलीविजन बाजार में अधिकार खरीदने का नक्शा ही बदल दिया है। वर्ष 2009 में सोनी ने वल्र्ड स्पोट्स ग्रुप से नौ साल के लिए आईपीएल प्रसारण अधिकार 1.63 अरब डॉलर(8200 करोड़) में खरीदे थे। वल्र्ड स्पोट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से यह अधिकार 10 वर्षाें के लिये 91.8 करोड़ डॉलर में हासिल किये थे। आईपीएल प्रसारण अधिकार का यह चक्र 2017 में समाप्त हो गया था। स्टार भारत में डिजीटल राइट्स का पिछला अधिकारी था। उसने 2015 से 2017 तक के तीन साल के डिजीटल प्रसारण अधिकार के लिए 303 करोड़ रूपए दिए थे।   आईपीएल के प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए काफी मारामारी थी और इसके लिये 24 कंपनियां मैदान में थीं। प्रसारण अधिकार प्राप्त करने के लिए जो कंपनियां मैदान में कूदी थीं उनमें फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क, टाइम्स इंटरनेट, सुपर स्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलांयस जियो डिजिटल सर्विस, गल्फ डीटीएच, ग्रुप एम मीडिया इंडिया, बीइनआईपी, इकोनेट मीडिया, स्काई यूके, बीटीजी लीगल सर्विसिज, बीटी पीएलसी, एमेकान, फेसबुक, ट्विट्र, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, डिस्कवरी, एयरटेल, बैमटैक, यप टीवी, डीएजेडएन, परफार्म ग्रुप व याहू शामिल थीं।

कुल 24 कंपनियों ने निविदा दस्तावेज खरीदे थे जिनमें से 14 ने ही प्रसारण के लिये अपनी बोलियां लगाई। प्रसारण अधिकारों के लिये जो वर्ग रखे गये थे उनमें भारत में टेलीविजन, भारत में डिजीटल, अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और शेष विश्व के लिये अधिकार शामिल थे। पांच अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए बोलियां टेलीविजन और डिजीटल दोनों को लेकर शामिल थीं। स्टार ने एक मुश्त बोली लगाकर सभी अधिकार खरीद लिए हैं। स्टार की बोली व्यक्तिगत बोलियों से कहीं ज्यादा थी।   स्टार इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर ने आईपीएल अधिकार खरीदने के बाद कहा कि हमारा मानना है कि आईपीएल इस समय क्रिकेट की सबसे महंगी और दुनिया में खेलों के बीच एक महंगी प्रापर्टी है। हम डिजीटल और टीवी पर क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत कुछ दे सकते हैं। हम इस बात के लिये प्रतिबद्ध हैं कि इस देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये काम करते रहे हैं जहां क्रिकेट को लेकर खासा जुनून है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!