Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 May, 2024 02:13 AM

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नशे के आदी 32 वर्षीय शख्स ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या कर दी और मां को जख्मी कर दिया।
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नशे के आदी 32 वर्षीय शख्स ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या कर दी और मां को जख्मी कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सुधांशु कदम (32) ने अपने पिता रवि कदम (65) को बेसबॉल के बल्ले से कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।
अधिकारी ने बताया कि जब उसकी मां शकुंतला ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, तो सुधांशु ने उनके सिर पर भी वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गईं। कोतवाली पुलिस निरीक्षक आलोक परिहार ने बताया कि घटना शहर के दत्तपुरा इलाके में बाबा वाली गली में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।