Breaking




पैट्रोल पंपों पर लगातार हो रहे हमले और लूटमार

Edited By ,Updated: 05 Jan, 2022 05:25 AM

continuous attacks and looting on petrol pumps

देशभर में जहां लूटमार, बलात्कार और अन्य अपराध जोरों पर हैं वहीं पैट्रोल पंप भी अब अपराधी तत्वों के घेरे में आ गए हैं। अक्सर लूट के इरादे से पैट्रोल पंप मालिकों व स्टाफ पर हमले होते रहते

देशभर में जहां लूटमार, बलात्कार और अन्य अपराध जोरों पर हैं वहीं पैट्रोल पंप भी अब अपराधी तत्वों के घेरे में आ गए हैं। अक्सर लूट के इरादे से पैट्रोल पंप मालिकों व स्टाफ पर हमले होते रहते हैं, जिनमें कई बार वे गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। यह समस्या कितनी बढ़ चुकी है यह मात्र एक महीने की निम्र घटनाओं से स्पष्ट है : 

* 5 दिसम्बर, 2021 को हिसार के गांव सलेमगढ़ के पैट्रोल पंप से 2 लुटेरे 70-75 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए 
* 6 दिसम्बर, 2021 को राऊरकेला (ओडिशा) में सुंदरगढ़ के मिंज में स्थित एक पैट्रोल पंप से 4 सशस्त्र लुटेरे 1.09 लाख रुपए लूट कर ले गए।
* 10 दिसम्बर, 2021 को नारनौंद के गांव मिर्चपुर में 3 बदमाश पिस्तौल तथा फरसा दिखा कर एक पैट्रोल पंप के सेल्समैन से 6500 रुपए नकद तथा उसका मोबाइल लूट कर ले गए।
* 12 दिसम्बर, 2021 को ही किशनगंज (बिहार) के गांव रहमतपाड़ा के निकट एक राजद नेता के पैट्रोल पंप से 3 नकाबपोश लुटेरों ने कारिंदों की गर्दन पर हथियार रख कर 6 लाख रुपए लूट लिए। 

* 18 दिसम्बर, 2021 को महेन्द्रगढ़ के सिंघाना रोड पर बदोपुर स्थित पैट्रोल पंप से बाइक सवार बदमाश 29,000 रुपए लूट कर फरार हो गए। 
* 18 दिसम्बर, 2021 को हिसार के मुकलान गांव में स्थित पैट्रोल पंप पर 2 बाइक सवार बदमाश पिस्तौल की नोक पर 2 सेल्समैनों से 37,000 रुपए लूट कर ले गए।
* 20 दिसम्बर, 2021 को महेन्द्रगढ़ के बायल क्षेत्र में एक पैट्रोल पंप पर कार में सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाश सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल तान कर 1.35 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। 

* 26 दिसम्बर, 2021 को 3 बाइक सवार युवकों ने जींद के बड़ोदा गांव के निकट एक पैट्रोल पंप से 24,000 रुपए लूट लिए।
* 30 दिसम्बर, 2021 को समस्तीपुर (बिहार) में कल्याणपुर के निकट स्थित पैट्रोल पंप से बाइक सवार लुटेरों ने 2.60 लाख रुपए लूट लिए। 
* 1 जनवरी, 2022 को पटियाला के गांव ‘पसियाणा’ में रात लगभग 10 बजे 3 बाइक सवार युवक पैट्रोल डलवाने के बहाने पैट्रोल पंप के कर्मचारी से 11,000 रुपए, जैकेट तथा मोबाइल फोन लूट कर ले गए।
* 2 जनवरी, 2022 रात को कार सवार युवक गढ़शंकर में नवांशहर रोड तथा आनंदपुर साहब रोड पर स्थित 2 पैट्रोल पंपों के कर्मचारियों से नकदी लूट कर फरार हो गए और जाते समय फायर भी किया। 

* 2 जनवरी, 2022 को ही जींद के गांव ‘बुडयान’ स्थित पैट्रोल पंप से हथियारबंद बदमाश पैट्रोल पम्प के मालिक और कारिंदे से 10,000 रुपए नकद तथा मोबाइल फोन लूट कर भाग निकले। 
* 3 जनवरी, 2022 को फतेहाबाद के गांव ढाड़ सदलपुर रोड पर स्थित पैट्रोल पंप पर 3 सशस्त्र बाइक सवार बदमाशों ने पैट्रोल पम्प पर हवाई फायर करने के बाद सेल्समैन से 65,000 रुपए लूट लिए। 

यही नहीं, अपराधी तत्वों द्वारा पैट्रोल पंपों पर हत्याएं तक की जा रही हैं। गत वर्ष 21 जुलाई को शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के ‘पुवायां’ में लूट के इरादे से आए 3 बदमाशों ने एक पैट्रोल पंप के कारिंदे की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पैट्रोल पंपों पर लूट की बढ़ रही उक्त घटनाओं से स्पष्ट है कि हमारे पैट्रोल पंपों के संचालक और स्टाफ के सदस्य किस कदर अपराधी तत्वों के निशाने पर हैं। इनके अलावा भी न जाने और कितनी घटनाएं हुई होंगी जो पैट्रोल पंपों पर लुटेरों के बढ़ रहे हौसलों का संकेत देती हैं। 

आम तौर पर पैट्रोल पंपों पर रात को एक या दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर  होते हैं जिनकी सुरक्षा दाव पर लगी रहती है। अत: पैट्रोल पंपों के मालिकों को अधिकारियों के साथ मिल कर इस समस्या से मुक्ति पाने का उपाय तलाश करना चाहिए। इससे जहां पैट्रोल पम्पों के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी वहीं पैट्रोल पंप भी लुटने से बच सकेंगे।—विजय कुमार

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!