अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का फ्री बीमा और सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय

Edited By ,Updated: 11 Jun, 2023 04:30 AM

decision to increase free insurance and security of pilgrims coming to amarnath

जम्मू-कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ जी की यात्रा लाखों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है।

जम्मू-कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ जी की यात्रा लाखों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है। इस यात्रा में आने वाली कठिनाइयों के बावजूद श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, जिनके खाने-पीने, ठहरने और दवाओं आदि की सेवा के लिए यात्रा मार्ग में लखनपुर से गुफा तक 116 से अधिक स्वयंसेवी संगठनों द्वारा लंगर लगाए जाते हैं। अतीत में हुई घटनाओं के दृष्टिगत इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू हो रही इस यात्रा बारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई उच्च स्तरीय बैठक में शाह ने यात्रा मार्ग में सुरक्षा के संतोषजनक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में यात्रा में शामिल प्रत्येक पंजीकृत श्रद्धालु का 5 लाख रुपए और प्रत्येक पशु का 50,000 रुपए का नि:शुल्क बीमा करवाने तथा श्रद्धालुओं को आर.एफ.आई.डी. टैग वाले कार्ड देने का भी फैसला किया गया है, ताकि उनकी ‘रियल टाइम लोकेशन’ का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से यात्रा के बेस कैम्प के मार्ग पर हर प्रकार की सुचारू व्यवस्था करने, श्रद्धालुओं के लिए रात में भी श्रीनगर और जम्मू से हवाई सेवा उपलब्ध कराने आदि के आदेश भी दिए गए हैं ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें।

यात्रा के लिए टैंट, यात्रा मार्ग पर वाईफाई हॉटस्पाट और समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। शाह ने यात्रा मार्ग में भूस्खलन की स्थिति में मार्ग तुरंत खोलने के लिए मशीनें तैनात करने के अलावा अन्य जरूरी निर्देश भी दिए हैं। इन प्रबंधों से निश्चित ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शनों में आसानी होगी और आने वाले वर्षों में उनकी संख्या और बढ़ेगी। -विजय कुमार 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!