‘छोटे-छोटे झगड़े’ ‘अंजाम बुरा’

Edited By ,Updated: 22 Aug, 2023 05:09 AM

small quarrels   bad consequences

लोगों में असहनशीलता इतनी अधिक बढ़ गई है कि वे छोटी-छोटी बातों पर ही आपस में उलझने लगे हैं जिसका परिणाम कई बार हिंसक रूप धारण करके दुखद घटनाओं के रूप में निकल रहा है।  इसके चंद ताजा उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं :

लोगों में असहनशीलता इतनी अधिक बढ़ गई है कि वे छोटी-छोटी बातों पर ही आपस में उलझने लगे हैं जिसका परिणाम कई बार हिंसक रूप धारण करके दुखद घटनाओं के रूप में निकल रहा है। 
इसके चंद ताजा उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं : 

* 19 अगस्त को बेंगलुरू (कर्नाटक) में अज्ञात आरोपियों ने सिक्किम के रहने वाले एक व्यक्ति को चीनी समझ कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
* 19 अगस्त को ही उज्जैन (मध्य प्रदेश) के ‘बडऩगर’ इलाके में रात लगभग एक बजे किसी बात पर गुस्से में आकर दिलीप पवार नामक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया और जब उसकी पत्नी, बेटी और बेटे ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह और भी गुस्से में आ गया तथा उसने तलवार से तीनों की हत्या करने के बाद स्वयं भी आत्महत्या कर ली। 
* 18 अगस्त को इंदौर (मध्य प्रदेश) में 2 लोगों द्वारा अपने-अपने पालतू कुत्तों को पार्क में घुमाने के दौरान दोनों के कुत्ते आपस में उलझ पड़े और उनकी झड़प ने दोनों पक्षों के बीच ङ्क्षहसक झगड़े का रूप धारण कर लिया। इस दौरान एक पक्ष ने गोलियां चला दीं जिससे 2 व्यक्तियों की मौत तथा एक गर्भवती महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। 

* 17 अगस्त को छिंदवाड़ा (छत्तीसगढ़) में ‘जुन्नारदेव’ थाना क्षेत्र के गांव ‘कोहल्या’ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से 300 रुपए मांगे और पत्नी द्वारा न होने की बात कहने पर उसने फावड़े से वार करके उसे मार डाला।
* 17 अगस्त को ही इंदौर (मध्यप्रदेश) में गलत तरीके से सड़क पार कर रहे स्कूटर सवार वहां से गुजर रही कार के सामने आ गए और बाल-बाल बचे। इस पर अपनी गलती होने के बावजूद गुस्से में आकर उन्होंने कार सवार युवक अतुल के पेट में चाकू घोंप कर उसे मार डाला।

* 16 अगस्त को द्वारका (दिल्ली)के नजफगढ़ में  दो पक्षों के बीच 100 रुपयों को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि 2 भाइयों ने मिल कर एक युवक की पिटाई करने के बाद चाकू घोंप कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
* 16 अगस्त को ही वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के ‘बरही नेवादा’ गांव में किसी बात को लेकर 2 दोस्तों के बीच विवाद के दौरान एक किशोर ने अपने साथी मुकेश (15) को पेट में चाकू घोंप कर मार डाला। 

* 14 अगस्त को किशनगंज (बिहार) में छिपे खजाने के लालच में एक बुजुर्ग को उसकी पत्नी, बेटे तथा 2 बेटियों ने जिंदा जला कर मार दिया।
* 14 अगस्त को ही साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) में शराब पी रहे 2 दोस्तों के बीच मात्र 40 रुपयों की खातिर होने वाले विवाद में अपने साथी की हत्या कर देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
* 8 अगस्त को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में चोरी के संदेह में मस्जिद के मुतवल्ली के मकान में बंद कर चार घंटों तक तीन किशोरों को यातनाएं दी गईं। उन पर खौलता पानी डाला गया और शरीर कई जगह चिमटों से दागा गया। 

* 6 अगस्त को सिद्धार्थ नगर (उत्तर प्रदेश) में लोगों के एक समूह ने 2000  रुपए चुराने के संदेह में 2 लड़कों को न सिर्फ पेशाब पीने के लिए मजबूर किया बल्कि उनके शरीर में पैट्रोल का इंजैक्शन लगा दिया और उनके गुप्तांगों में मिर्चों का पाऊडर भी भर दिया। 
* 1 अगस्त को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के गांव मैनपुर में आवारा कुत्ते को खाना खिलाने वाले परिवार के सदस्यों ने जब अपने पड़ोसियों को उसकी पिटाई करने से रोका तो नाराज पड़ोसियों ने उनके बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद शव नाले में फैंक दिया। 

* 24 जुलाई को उदयपुर (राजस्थान) में पुलिस के एक हैडकांस्टेबल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उस पर डेढ़ लाख रुपए मूल्य वाला महंगा आईफोन लेकर देने के लिए जोर डाल रही थी, जिससे मना करने पर उसने अपना तीन माह का गर्भ गिरा दिया। इस तरह की छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले विवादों का परिणाम परिवारों के लिए मुसीबतों और ऐसी तबाही के रूप में निकल रहा है जिसे थोड़ी सी समझदारी और सहनशीलता से काम लेकर टाला जा सकता था।-विजय कुमार

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!