‘अन्य वाहन चालकों तथा राहगीरों के लिए’ खतरा बन रहे सरिया ढोने वाले वाहन!

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 05:06 AM

vehicles carrying iron rods are becoming threat to other drivers and pedestrians

बिल्डिंग मैटीरियल के व्यापारियों के गोदामों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सड़कों पर बिल्डिंग मैटीरियल से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां और मिनी ट्रक आदि गुजरते हैं जो आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।

बिल्डिंग मैटीरियल के व्यापारियों के गोदामों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सड़कों पर बिल्डिंग मैटीरियल से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां और मिनी ट्रक आदि गुजरते हैं जो आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।  सर्वाधिक खतरा टैंपो या ट्रैक्टर-ट्रालियों द्वारा ढोए जाने वाले सरिया से होता है। वाहनों के ‘डाले’ से कई-कई फुट बाहर निकले हुए सरिए अनेक दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं।

अभी 10 नवम्बर को ही ‘फिल्लौर’ (पंजाब) के निकटवर्ती गांव ‘माओ साहब’ में एक मिनी ट्रक में ले जाई जा रही लोहे की छड़ें इसके पीछे आ रहे 2 स्कूटर सवारों को जा लगीं जिससे ‘नंगल’ गांव के दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। संबंधित अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर सब प्रकार के वाहनों के ‘डालों’ से बाहर की ओर निकले हुए सरिए की ढुलाई करने पर रोक लगाने की तुरंत आवश्यकता है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और ‘डालों’ की लंबाई उसमें ढोए जाने वाले सरिए और लोहे की छड़ों आदि की लंबाई से अधिक होनी चाहिए ताकि ये उनके पीछे आ रहे वाहन चालकों के लिए खतरा न बनें।—विजय कुमार

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!