Breaking




Hero Xpulse 200 4V के नए बैच के लिए बुकिंग शुरू, कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी

Edited By Akash sikarwar,Updated: 22 Jan, 2022 10:58 AM

bookings open for new batch of hero xpulse 200 4v

Hero Motocorp ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में नई हीरो एक्सपल्स 200 4V को लॉन्च किया था।

ऑटो डेस्क। Hero Motocorp ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में नई हीरो एक्सपल्स 200 4V को लॉन्च किया था। Xpulse 200 4V में स्टैंडर्ड Xpulse 200 की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल चेंजेस मिलते हैं। कंपनी ने सेल्स नंबर्स का खुलासा किए बिना घोषणा की है कि मोटरसाइकिल का पहला बैच बिक गया है, लेकिन अगर आप भी एक बाइक बुक करना चाहते हैं, तो Hero Xpulse 200 4V के दूसरे बैच की बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई है।

PunjabKesari

इसे आप 10,000 रुपए देकर हीरो मोटोकॉर्प की ऑनलाइन वेबसाइट (ई-शॉप) पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई Hero Xpulse 200 4V की कीमत अब 1.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है। इस कीमत पर, एक्सपल्स 200 4वी स्टैंडर्ड हीरो एक्सपल्स 200 की तुलना में लगभग 7,000 रुपये अधिक महंगा है, जो वर्तमान में 1.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली में है।

इसके स्पेक्स की बात करें तो नए Hero Xpulse 200 4V में अपग्रेडेड इंजन मिलता है। इसमें 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन है। यह 8,500 RPM पर 18.8 hp की पावर और 6500 RPM पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क, यानी स्टैंडर्ड Xpulse 200 से लगभग 1.04 hp ज्यादा पावर और 0.9 Nm ज्यादा टार्क प्रोड्यूस करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, नए एक्सपल्स 200 4वी का 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन कम वाइब्रेशन के साथ मिड और टॉप-एंड रेंज में बेहतर पावर देता है। इसके अलावा, बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए मोटरसाइकिल के ऑयल-कूलिंग सिस्टम को 7-फिन ऑयल कूलर के साथ अपडेट किया गया है और इसमें एक अपडेटेड एलईडी हेडलाइट भी मिलती है। नई Hero Xpulse 200 4V को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वे ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड। इसका मुकाबला Yamaha FZ-X, Honda CB 200X जैसी बाइक्स से होगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!