Edited By Radhika,Updated: 08 Oct, 2022 11:13 AM

डुकाटी इंडिया ने अपडेटेड 2022 मल्टीस्ट्राडा वी4एस एडवेंचर टूरर को लॉन्च कर दिया है। इसी बाइक की कीमत 26.99 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक को नई कलर ऑप्शन iceberg white में पेश किया है।
ऑटो डेस्क: डुकाटी इंडिया ने अपडेटेड 2022 मल्टीस्ट्राडा वी4एस एडवेंचर टूरर को लॉन्च कर दिया है। इसी बाइक की कीमत 26.99 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक को नई कलर ऑप्शन iceberg white में पेश किया है। इस बाइक में कई सारे अपडेटेड किए गए हैं। इन अपडेट्स में इंफोटेनमेंट सिस्टम, लोअर सस्पेंशन किट और एल्युमीनियम बैग और इलेक्ट्रानिक स्सपेंशन शामिल किया गया है।
मल्टीस्ट्राडा V4S में 1,158cc, ग्रांटुरिस्मो V4 इंजन दिया है जो 10,750rpm पर 167.6bhp और 8,750rpm पर 121Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी के साथ इसमें 30 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही इसमें आपको 4 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो भी मिलने वाले हैं। विशेषताओं की बात करें इसमें आपको एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग लाइट्स, व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलने वाले हैं।
भारत में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4एस का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर, ट्रायम्फ टाइगर 1200 और हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 से है।
<>