Edited By Radhika,Updated: 30 Sep, 2022 01:01 PM

देश की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कैलिफोर्निया बेस्ड वाहन निर्माता कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ पार्टनशिप का ऐलान किया है। उन्होने बताया कि इस साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रिक मोटरासाइकिलों पर फोकस करना है।
ऑटो डेस्क: देश की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कैलिफोर्निया बेस्ड वाहन निर्माता कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ पार्टनशिप का ऐलान किया है। उन्होने बताया कि इस साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रिक मोटरासाइकिलों पर फोकस करना है। इसके अलावा भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कैलिफोर्निया स्थित ई-बाइक ब्रांड में भी 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इंवेस्टमेंट भी करेगी।
कंपनी ने यह घोषणा अपने नए मोबिलिटी ब्रांड Vida के तहत अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च से पहले की है। जिसे हीरो मोटोकार्प द्वारा 7 अक्टूबर को अनवील किया जाएगा। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने इस साझेदारी के अलावा ताइवानी बैटरी शेयरिंग कंपनी गोगोरो के साथ भी पार्टनशिप की है।
जीरो प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन का निर्माता है। इसी के साथ यह बाइक की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जिसमें zero S, SR स्ट्रीट बाइक, बाइक, FXS सुपरमोटो, DS और DSR डुअल-स्पोर्ट बाइक, SR / F और FX नामक एक मोटोक्रॉस बाइक शामिल हैं। कंपनी की ये बाइक्स अलग-अलग बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के कंबिनेशन के साथ आती हैं।
<>