MG Hector का 2026 मॉडल हुआ तैयार, Creta–Harrier को मिलेगी कड़ी टक्कर

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 08:03 PM

mg hector 2026 revealed ready to challenge creta and harrier

MG Motor भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Hector का अपडेटेड 2026 मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नए वर्ज़न में मॉडर्न एक्सटीरियर, हाई-एंड फीचर्स और अधिक प्रीमियम डिजाइन देकर मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा करने वाली है।

ऑटो डेस्क: MG Motor भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Hector का अपडेटेड 2026 मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नए वर्ज़न में मॉडर्न एक्सटीरियर, हाई-एंड फीचर्स और अधिक प्रीमियम डिजाइन देकर मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा करने वाली है। यह SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta, Harrier, Seltos, XUV700 और Tata Safari जैसी पॉपुलर कारों को टक्कर देगी।

नया और मॉडर्न एक्सटीरियर डिज़ाइन

2026 MG Hector का डिजाइन पहले से अधिक दमदार और आकर्षक होगा।
मुख्य बदलाव:

  • नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर
  • अपडेटेड फ्रंट ग्रिल
  • बड़े 19-इंच अलॉय व्हील्स
  • LED DRL और हेडलैंप सेटअप पहले जैसा
  • SUV की बॉडी लाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं

इन अपडेट्स से Hector की सड़क पर मौजूदगी और भी मजबूत दिखेगी।

इंटीरियर में बड़े फीचर्स अपडेट

MG ने 2026 Hector के केबिन को भी ज्यादा प्रीमियम बनाने पर ध्यान दिया है। इसमें मिलने की उम्मीद:

  • आगे और पीछे दोनों के लिए वेंटिलेटेड सीट्स
  • नए कनेक्टेड कार फीचर्स
  • अपडेटेड इंफोटेनमेंट इंटरफेस
  • उन्नत ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)
  • बेहतर केबिन क्वालिटी

इन फीचर्स के साथ Hector अब और ज्यादा लग्जरी SUV के रूप में दिखेगी।

इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे

नई MG Hector में वही इंजन मिलेंगे जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध हैं:

  • 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल
  • 141 HP पावर
  • 250 Nm टॉर्क
  • 2.0-लीटर टर्बो डीजल
  • 167 HP पावर
  • 350 Nm टॉर्क

दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी जारी रहेंगे।

2025 मॉडल की डिजाइन भाषा का असर

  • बंपर इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स
  • पूरी चौड़ाई में LED टेल लाइट
  • नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • नए कलर ऑप्शन की संभावना

कुल मिलाकर SUV अब और ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आएगी।

लॉन्च टाइमलाइन

  • अनावरण: 15 दिसंबर 2025
  • सेल शुरू: जनवरी 2026
  • बुकिंग: लॉन्च के तुरंत बाद शुरू होगी
     
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!