कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का नया रोमांटिक ट्रैक 'हम दोनों' रिलीज़, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ से मिला प्यार

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 03:39 PM

kartik aaryan and ananya panday new romantic track hum dono released

तेज बीट्स और पार्टी वाइब्स से भरे दमदार टाइटल ट्रैक की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लेकर आए हैं अपनी फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ का एक नया और खूबसूरत रोमांटिक गाना 'हम दोनों'।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तेज बीट्स और पार्टी वाइब्स से भरे दमदार टाइटल ट्रैक की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लेकर आए हैं अपनी फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ का एक नया और खूबसूरत रोमांटिक गाना 'हम दोनों'। ये गाना Saregama ने Dharma Productions और Namah Pictures के साथ मिलकर रिलीज़ किया है। पार्टी एंथम के बाद अब माहौल बदलते हुए यह ट्रैक दो दिलों की खूबसूरत बॉन्डिंग और उस मीठी शुरुआत को दिखाता है, जब प्यार धीरे-धीरे दोस्ती से रिश्ते में बदलने लगता है। 'हम दोनों' को आधुनिक प्रेम कहानियों के साथ ही ओल्ड-स्कूल रोमांस को भी ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसे सुनकर किसी को भी वो पहला प्यार और पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी।

गाने के पीछे टैलेंटेड टीम
इस गाने को म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कंपोज़र जोड़ी विशाल–शेखर ने कंपोज़ किया है। गाना अपनी मीठी धुन और खूबसूरत वाइब के साथ दिल छू लेने वाला है। इसे आवाज़ दी है शेखर रवजियानी, विशाल ददलानी और श्रुति पाठक ने, जबकि इसके बोल लिखे हैं टैलेंटेड लिरिसिस्ट अनविता दत्त ने। गाने में दिख रही केमिस्ट्री को स्क्रीन पर परफेक्ट बनाने के लिए इसको कोरियोग्राफ किया है रेमो डिसूज़ा ने जो हर स्टेप में प्यार और नजदीकी महसूस कराते हैं।

टीम की प्रतिक्रियाएं
विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने इस ट्रैक के बारे में कहा- 'टाइटल ट्रैक की एनर्जी के बाद हमारा मकसद ‘हम दोनों’ को एक मीठे और सुकून देने वाले गाने के रूप में बनाना था- जैसे एक गर्माहट भरी हग। यह गाना दो लोगों के बीच पनपते प्यार की मासूमियत दिखाता है और हमें यकीन है कि हर कोई इसे सुनकर अपनी शुरुआती रोमांटिक यादों में खो जाएगा।'

कार्तिक आर्यन ने गाने के बारे में कहा 'रे और रूमी की कहानी को ‘हम दोनों’ खूबसूरती से आगे बढ़ाता है। यह उन गानों जैसा है जिसे आप दिल से अपने पार्टनर को डेडिकेट करना चाहेंगे। खास बात ये है कि इस गाने ने हमें किरदारों के भावनात्मक और शांत हिस्से को एक्सप्लोर करने का मौका दिया।'

अनन्या पांडे ने कहा- 'हम दोनों एक प्योर ब्लिस जैसा गाना है हल्का, मासूम और बिल्कुल वैसा जैसा पहला प्यार महसूस होता है। विशाल और शेखर का म्यूज़िक इतना प्यारा था कि इसे शूट करना हमारे लिए एक खास पल जैसा था। हाई-एनर्जी डांस ट्रैक के बाद ये गाना ऑडियंस को मुस्कुराने और रिलेशन विकसित होते देखने का मौका देगा।'

कब और कहां उपलब्ध है?
'हम दोनों' अब सभी बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसका म्यूजिक वीडियो Saregama के ऑफिशियल YouTube चैनल पर रिलीज़ हो चुका है। Dharma Productions और Namah Pictures द्वारा निर्मित फिल्म “Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri” इस साल क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!