Tata Harrier का सस्ता मॉडल लेने की सोच रहे हैं? जानें कितनी देनी होगी डाउन पेमेंट और कितनी भरनी होगी EMI

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 03:35 PM

looking to buy a cheaper tata harrier know about the down payment and emi

टाटा हैरियर एक 5-सीटर SUV है जिसकी कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है। बेस मॉडल के लिए करीब 12.60 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। 9% ब्याज दर पर EMI अवधि के अनुसार बदलती है—4 साल पर लगभग 31,400 रुपये, 5 साल पर 26,000 रुपये, 6 साल पर 22,700 रुपये और...

नेशनल डेस्क : टाटा हैरियर एक लोकप्रिय 5-सीटर SUV है, जिसे 22 अलग-अलग वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत करीब 25.25 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इसे एक बार में पूरी रकम देकर नहीं खरीदना चाहते, तो लोन के जरिए भी आसानी से हैरियर घर लाई जा सकती है। इसके लिए पहले डाउन पेमेंट जमा करना होगा, जिसके बाद हर महीने EMI चुकानी पड़ेगी। चलिए जानते हैं टाटा हैरियर के सबसे सस्ते माॅडल पर कितनी EMI बनेगी।

टाटा हैरियर पर EMI कितनी बनेगी?

टाटा हैरियर का सबसे बेस मॉडल 13,99,990 रुपये का है। इस पर आपको लगभग 12.60 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। ध्यान रहे, कार खरीदते समय टैक्स और अन्य चार्जेस भी अलग से शामिल होंगे।

नीचे अलग-अलग लोन अवधि के हिसाब से संभावित EMI दी गई है (9% ब्याज दर पर आधारित):

  1. 4 साल के लोन पर EMI लगभग 31,400 रुपये प्रति माह बनेगी।
  2. 5 साल के लोन पर EMI करीब 26,000 रुपये प्रति माह बनेगी। 
  3. 6 साल के लोन EMI लगभग 22,700 रुपये प्रति माह बनेगी। 
  4. 7 साल के लोन EMI करीब 20,000 रुपये प्रति माह बनेगी। 

लोन लेने से पहले क्या ध्यान रखें?

कार लोन पर टाटा हैरियर खरीदने से पहले बैंक और कार कंपनी की लोन पॉलिसी अच्छी तरह पढ़ लें। हर बैंक के नियम, ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस अलग हो सकती है, इसलिए EMI में भी बदलाव संभव है।

 


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!