Mahindra XUV300 को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने कीमत में किया 67,600 रुपये तक का इजाफा

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Apr, 2023 12:02 PM

mahindra xuv300 price hike

अगर आप महिंद्रा XUV300 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने इसकी कीमत में 67,600 रुपये तक का इजाफा किया है। इस गाड़ी की कीमत इसलिए बढ़ी है, क्योंकि इसके इंजन को बीएस6 फेस 2 के तहत अपडेट किया गया है।

ऑटो डेस्क. अगर आप महिंद्रा XUV300 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने इसकी कीमत में 67,600 रुपये तक का इजाफा किया है। इस गाड़ी की कीमत इसलिए बढ़ी है, क्योंकि इसके इंजन को बीएस6 फेस 2 के तहत अपडेट किया गया है।

PunjabKesari
पिछले महीने महिंद्रा ने इसकी कीमत में 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। नई कीमतों में वेरिएंट के अनुसार 29 हजार रुपये से लेकर 67 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। Mahindra XUV300 के पेट्रोल मॉडल 34,201 रुपये तक महंगे हो गए हैं। वहीं डीजल वेरिएंट 30,000 रुपये से लेकर 67,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। हालांकि कंपनी ने W4, W6, और W8 (O) AMT डुअल-टोन वेरिएंट के पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Mahindra XUV300 दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 109 बीएचपी की पावर और 200 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं।

 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!