Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Jun, 2023 12:57 PM

पाकिस्तान में उद्योग लगातार बंद हो रहे हैं और अब इसमें पाक सुजुकी मोटर कंपनी भी शामिल हो गई है। पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने कार और दोपहिया प्लांट को 22 जून से 8 जुलाई 2023 तक बंद रखने वाली है।
ऑटो डेस्क. पाकिस्तान में उद्योग लगातार बंद हो रहे हैं और अब इसमें पाक सुजुकी मोटर कंपनी भी शामिल हो गई है। पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने कार और दोपहिया प्लांट को 22 जून से 8 जुलाई 2023 तक बंद रखने वाली है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि पार्ट्स और एक्सेसरीज की कमी के चलते उत्पादन को बंद किया जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के एक नियम के अनुसार काम्प्लिटली नाक्ड डाउन किट लाने के लिए पहले से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है। इस नियम की वजह सामानों का क्लियरेंस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

बता दें पाक सुजुकी वर्तमान में पाकिस्तान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसके पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में अपने कार प्लांट को 75 दिन के लिए बंद रखा था।