Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Dec, 2025 06:58 PM

जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार सुबह तक हल्की बारिश और बफर्बारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी और जम्मू के अधिकांश हिस्सों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर सकती...
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार सुबह तक हल्की बारिश और बफर्बारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी और जम्मू के अधिकांश हिस्सों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि हाल के दिनों में मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही रहा है। अपेक्षाकृत उच्च तापमान के कारण मैदानी इलाकों में अभी तक हिमपात दर्ज नहीं किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक उत्तरी कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों सहित कुछ इलाकों में हल्की मौसम संबंधी गतिविधियां देखी जा सकती हैं। विभाग ने कहा कि अगर रात में बारिश होती है तो तापमान में गिरावट के कारण मैदानी इलाकों में बफर्बारी हो सकती है। ऊंचे इलाकों में हल्की बफर्बारी के आसार से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मौसम के पूर्वानुमान में किसी बड़े या गंभीर मौसम संबंधी गतिविधि का संकेत नहीं मिल रहा है। पिछले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में नमी होने से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बफर्बारी हो सकती है। मौसम विभाग ने आम जनता, पर्यटकों और यात्रियों को सलाह दी कि वे मौसम की नवीनतम स्थितियों पर नजर रखें, खासकर पर्वतीय और ऊंचे इलाकों की यात्रा करने से पहले। जरूरत पड़ने पर संबंधित सलाहों का पालन करें।