टाटा मोटर्स ने Uber के साथ साइन की डील, डिलीवर करेगी 25 हजार Xpres-T EV

Edited By Updated: 21 Feb, 2023 11:48 AM

tata motors and uber sign mou for 2500 xpress t electric cars

भारत में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की काफी डिमांड है। हाल ही में टाटा ने ऑनलाइन टैक्सी कंपनी Uber के साथ एक डील साइन की है। कंपनी Uber को 25,000 Xpres-T EV की डिलीवरी करेगी। उबर इन इलेक्ट्रिक कारों को हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली,...

ऑटो डेस्क. भारत में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की काफी डिमांड है। हाल ही में टाटा ने ऑनलाइन टैक्सी कंपनी Uber के साथ एक डील साइन की है। कंपनी Uber को 25,000 Xpres-T EV की डिलीवरी करेगी। उबर इन इलेक्ट्रिक कारों को हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद के फ्लीट में शामिल करेगी। 

PunjabKesari
टाटा मोटर्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेष चंद्रा ने कहा कि देश में सस्टेनेबल मोबिलिटी को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता के मुताबिक, हम भारत के प्रमुख राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म ऊबर के साथ साझेदारी करके खुश हैं। ऊबर की प्रीमियम कैटेगरी सर्विस के जरिए ग्राहकों को हमारे पर्यावरण के अनुकूल ईवी राइड देने से ग्रीन और क्लीन पर्सनल राइड शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी। एक्सप्रेस टी ईवी ग्राहकों और ऑपरेटरों दोनों के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प है। जबकि बेहतर सुरक्षा, साइलेंट और प्रीमियम इन केबिन अनुभव ग्राहकों को आरामदायक सवारी ऑफर करता है। फास्ट चार्जिंग समाधान, ड्राइविंग में आराम और ईवी की लागत इसे एक आकर्षक कमर्शियल ऑफर बनाती है। यह साझेदारी फ्लीट सेगमेंट में हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगी।

PunjabKesari
ऊबर इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि भारत में सस्टेनेबल और शेयर्ड मोबिलिटी लाने के लिए प्रतिबद्ध है और टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी एक प्रमुख मील का पत्थर है। यह भारत में वाहन निर्माता और राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अभी तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी है। हम बदलाव की अगुआई कर रहे हैं और इससे हमें जीरो एमिशन को सुनिश्चित करने में मदद भी मिलेगी।

 
Xpres-T EV की खासियत

PunjabKesari

Xpres-T EV दो रेंज वेरिएंट- 213 km और 165 km (ARAI प्रमाणित) रेंज के साथ आती है। इसमें 21.5 kWh और 16.5 kWh का बैटरीपैक दिया गया है, जो 90 मिनट और 110 मिनट में 0- 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा इसमें सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी स्टैंडर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक थीम इंटीरियर और एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!