Tata Nexon ने भारतीय बाजार में मचाया तहलका, 4 लाख यूनिट्स सेल कर हासिल किया माइलस्टोन

Edited By Radhika,Updated: 21 Sep, 2022 01:13 PM

tata nexon achieves milestone by selling 4 lakh units

Tata Motors ने हाल ही में यह घोषणा की है कि कंपनी ने Nexon की 4,00,000वीं यूनिट को रोल-आउट किया है। इस मौके पर निर्माता द्वारा एक नया एडिशन लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 11.37 लाख रुपए रखी गई है। यह नया वेरिएंट डार्क एडिशन ट्रिम में भी अवेलेबल है।

ऑटो डेस्क: Tata Motors ने हाल ही में यह घोषणा की है कि कंपनी ने Nexon की 4,00,000वीं यूनिट को रोल-आउट किया है। इस मौके पर निर्माता द्वारा एक नया एडिशन लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 11.37 लाख रुपए रखी गई है। यह नया वेरिएंट डार्क एडिशन ट्रिम में भी अवेलेबल है।

Tata Motors rolls out 4,00,000th Nexon; new variant launched

नया Nexon XZ+ (L) ट्रिम कई सारे फीचर्स जैसे- वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड लेदर सीट, एक एयर प्यूरीफायर और एक ऑटो-डिमिंग IRVM से लैस है। इसके अलावा बात पावरट्रेन की करें तो इसमें डीज़ल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन  के साथ पेश किया गया है। जिसमें इनमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन 108 Bhp की पावर और 260 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।  

2020 Tata Nexon XZ+(S), XZA+(S) trims launched: All details inside | Car  News

जानकारी के लिए बता दें कि Tata Nexon को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद कंपनी साल 2022 में 3 लाख यूनिट्स सेल करते हुए एक माइलस्टोन हासिल किया था। वही दूसरी तरफ केवल 7 महीनों के अंदर ही 4 लाख यूनिट सेल करते हुए नया माइलस्टोन हासिल किया है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!