फ्रीडम कार्निवल ऑफर :16 अगस्त तक रेनॉ के इन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Edited By Akash sikarwar,Updated: 06 Aug, 2022 04:46 PM

these s of renault are getting discount till 16th august

फ्रांसिसी कार निर्माता रेनॉ ने भारत में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम कार्निवल ऑफर की घोषणा की है। जिसके तहत कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद कुछ मॉडल्स के लिए 60,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है।

ऑटो डेस्क: फ्रांसिसी कार निर्माता रेनॉ ने भारत में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम कार्निवल ऑफर की घोषणा की है। जिसके तहत कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद कुछ मॉडल्स के लिए 60,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है। यह डिस्काउंट Kwid हैचबैक, triber और Kiger पर कैश डिस्काउंट, स्कैपेज बेनिफिट और एक्सचेंज बोनस के रुप में दिया जाएगा।

2020 Renault Triber Unveiled - YouTube

Renault triber

रेनॉ ट्राइबर को भारत में 7-सीटर एमपीवी के रुप में पेश किया गया है और इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है,जिसे 5-स्पीड मैनअल के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 71bhp की पावर और 96nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। अगर रेनॉ ट्राइबर पर डिस्काउंट की बात करें तो महाराष्ट्र,गोवा,केरल और गुजरात में कुल 60,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है,जबकि अन्य राज्यो में 55,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

2021 Renault Kwid: All you need to know about it

Renault Kwid

इस हैचबैक को 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया था। कंपनी का कहना है कि गोवा, महाराष्ट्र और केलर में इस हैचबैक पर कुल 50,000 रुपए की छूट दी जा रही है, इसके अलावा अन्य राज्यो में 45,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Renault Kiger [2021-2022] RXL AMT Price in India - Features, Specs and  Reviews - CarWale

Renault Kiger

रेनॉ काइगर पर 25,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है,जोकि सभी राज्यो में समान है। जिसमें 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 10,000 रुपए का स्क्रैपेज डिस्काउंट और 5,000 रुपए के अन्य डिस्काउंट शामिल हैं।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!