टोयोटा ने भारत में अनवील की पहली फलेक्स फ्यूल से चलने वाली कार

Edited By Updated: 11 Oct, 2022 04:06 PM

toyota unveils first flex fuel powered car in india

टोयोटा ने भारत अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार को अनवील कर दिया है। इस कार को टोयोटा कोरोला एल्टिस के नाम से पेश किया गया। वर्तमान समय में यह कार यह ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क: टोयोटा ने भारत अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार को अनवील कर दिया है। इस कार को टोयोटा कोरोला एल्टिस के नाम से पेश किया गया। वर्तमान समय में यह कार यह ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है।

Flex fuel Toyota Corolla Altis Hybrid showcased in India

कोरोला एल्टिस हाइब्रिड 1.8-लीटर इंजन दिया जो 101 बीएचपी और 142.2 एनएम उत्पन्न करता है। इसे अलावा इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और 1.3 kWh बैटरी पैक भी दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 72 बीएचपी की पावर और 162.8 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकती है। डिज़ाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ  ग्रिल, j-आकार की LED, DRL और एक बड़ा ट्रेपोजॉइडल एयर डैम को शामिल किया गया है। वही इसके रियर में क्रोम स्ट्रिप से जुड़े रैपराउंड टेल लैंप दिए गए हैं।

<>

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!