Home Loan: अब घर बनाना होगा आसान, ये बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 10:14 PM

building a home will now be easier this bank is offering the cheapest home loan

अपना खुद का घर होना हर व्यक्ति और परिवार का सबसे बड़ा सपना होता है। जिन लोगों के पास अपना मकान नहीं होता या जो सालों से किराए के घर में रह रहे होते हैं, वही इस सपने की अहमियत और उसका दर्द सही मायने में समझ सकते हैं। इसी सपने को पूरा करने के लिए बैंक...

नेशनल डेस्क: अपना खुद का घर होना हर व्यक्ति और परिवार का सबसे बड़ा सपना होता है। जिन लोगों के पास अपना मकान नहीं होता या जो सालों से किराए के घर में रह रहे होते हैं, वही इस सपने की अहमियत और उसका दर्द सही मायने में समझ सकते हैं। इसी सपने को पूरा करने के लिए बैंक होम लोन की सुविधा देते हैं, लेकिन होम लोन लेते समय सबसे अहम भूमिका उसकी ब्याज दर निभाती है, क्योंकि यही आपके कुल खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा तय करती है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किस बैंक का होम लोन सबसे कम ब्याज दर पर मिल रहा है।

इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन

अगर आप इस समय अपना घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कई सरकारी बैंक बेहद कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। इनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंक शामिल हैं। इन बैंकों में होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 7.35 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है, जो मौजूदा समय में अन्य बैंकों की तुलना में काफी कम मानी जा रही है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से आप 30 साल तक की अवधि के लिए होम लोन ले सकते हैं। इस बैंक में प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 20,000 रुपये तक रखी गई है। नौकरीपेशा लोगों को घर की कीमत का 90 प्रतिशत तक और व्यवसाय करने वालों को 80 प्रतिशत तक लोन की सुविधा मिलती है। यहां 7.35 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर मिलने वाला यह लोन पुराने घर या फ्लैट की खरीद, नया घर बनवाने, मरम्मत कराने और इंटीरियर अपग्रेड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के विकल्प

बैंक ऑफ इंडिया से भी 30 साल तक की अवधि के लिए होम लोन लिया जा सकता है, जहां करीब 5 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध है। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी 30 साल तक की अवधि के लिए होम लोन देता है और प्रॉपर्टी की कीमत का लगभग 90 प्रतिशत तक लोन प्रदान करता है। इन दोनों बैंकों में होम लोन की सालाना ब्याज दर 7.35 प्रतिशत से शुरू होती है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खास ऑफर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का होम लोन भी 30 साल की अवधि तक के लिए मिलता है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी कम ब्याज दर है। यहां होम लोन की शुरुआत 7.10 प्रतिशत सालाना से होती है, जो खासतौर पर अच्छे CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को मिलती है। कई मामलों में बैंक कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेता। इसके अलावा महिला ग्राहकों और रक्षा कर्मियों को 0.05 प्रतिशत तक की अतिरिक्त ब्याज छूट दी जाती है, जिससे लोन और भी किफायती हो जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलेगा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन 7.35 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल घर खरीदने के साथ-साथ रेनोवेशन और मरम्मत के लिए भी किया जा सकता है। यह बैंक प्रधानमंत्री आवास योजना को भी सपोर्ट करता है, जिससे पात्र ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ मिल सकता है और अपने घर का सपना और आसान हो जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!