बिहार में आसमान से गिरी आफत, 56 लोगों की मौत

Edited By ,Updated: 22 Jun, 2016 01:35 PM

46 people have died in bihar from lightning strikes in less than two days

बिहार में मंगलवार शाम कई जगहों पर बिजली गिरने से 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पटना: बिहार में मंगलवार शाम कई जगहों पर बिजली गिरने से 46 लोगों की मौत हो गई, बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया। कई लोगों के इससे झुलसने की भी खबर है। पुलिस के अनुसार, ये मौतें राज्य के 15 अलग-अलग जिलों में हुईं और सबसे अधिक मौतें पटना और रोहतास जिले में हुईं। प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने इस बारे में कहा कि मरने की वालों गिनती 55-56 हो चुकी है। इसके और बढऩे की भी आशंका है। हमने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है।

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया में 83.7 मिमी, जबकि पटना में देर शाम तक 17.2 मिमी, बारिश दर्ज की गई। गया में 32.6 मिमी, भागलपुर में 25.7 मिमी, बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक ए.के. सेन के अनुसार मानसून के सक्रिय होने के कारण उत्तर बिहार के जिलों में लगातार भारी बारिश होगी। दक्षिण बिहार के जिलों में 24 घंटे बाद लगातार बारिश की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते पूरे बिहार को अलर्ट किया गया है। विभाग ने इसकी सूचना आपदा विभाग के साथ-साथ सभी जिलाधिकारियों को भी दी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!