भारत के अमीरों की 93% दौलत शेयर बाजार से जुड़ी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2025 12:34 PM

93 of the wealth of india s rich is linked to the stock market

भारत के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) की दौलत का 93% हिस्सा अब शेयर बाजार और लिस्टेड कंपनियों से जुड़ा हुआ है। यह खुलासा हुआ है 360 ONE Wealth और रेटिंग एजेंसी CRISIL की एक संयुक्त रिपोर्ट में, जिसमें 2,013 वेल्थ क्रिएटर्स का अध्ययन किया गया है।...

बिजनेस डेस्कः भारत के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) की दौलत का 93% हिस्सा अब शेयर बाजार और लिस्टेड कंपनियों से जुड़ा हुआ है। यह खुलासा हुआ है 360 ONE Wealth और रेटिंग एजेंसी CRISIL की एक संयुक्त रिपोर्ट में, जिसमें 2,013 वेल्थ क्रिएटर्स का अध्ययन किया गया है। इनकी कुल संपत्ति 100 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक है।

दौलतमंदों की सूची में अंबानी परिवार का जलवा

इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं आकाश और अनंत अंबानी, जिनकी व्यक्तिगत संपत्ति 3.59 लाख करोड़ रुपए बताई गई है। वहीं महिलाओं में ईशा अंबानी सबसे अमीर महिला बनी हुई हैं।

रिपोर्ट यह भी दिखाती है कि आज की महिलाएं देश की कुल संपत्ति का 24% हिस्सा रखती हैं। खास बात यह है कि फार्मा सेक्टर में उनकी भागीदारी 33% तक पहुंच गई है।

मुंबई: भारत की दौलत की राजधानी

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई देश के सबसे अमीर लोगों का घर बना हुआ है। यहां के 577 वेल्थ क्रिएटर्स के पास देश की 40% संपत्ति है। इसके बाद दिल्ली (17%) और बेंगलुरु (8%) का स्थान आता है।

शेयर बाजार और कॉर्पोरेट ग्रुप्स का वर्चस्व

देश के प्रमुख कॉर्पोरेट समूह रिलायंस, अडानी और टाटा की प्रमोटर फैमिलीज के पास मिलकर 36 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है, जो कुल प्रमोटर वेल्थ का 24% है।

करोड़पति बनाने वाले टॉप सेक्टर्स

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक औसत दौलत वाले सेक्टर हैं:

  • बैंकिंग – ₹8,500 करोड़ प्रति व्यक्ति
  • टेलीकॉम – ₹8,400 करोड़
  • एविएशन – ₹7,900 करोड़

इसके अलावा फार्मा, IT और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर मिलकर 26% संपत्ति का निर्माण कर रहे हैं।

डिजिटल इंडिया: नए अरबपतियों की फैक्ट्री

भारत में 40 साल से कम उम्र के कई युवा उद्यमी डिजिटल इकोनॉमी के जरिए अरबपति बने हैं। इनमें Zerodha, Upstox, Urban Company, Swiggy, PhysicsWallah और Unacademy जैसे स्टार्टअप्स अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इन आंकड़ों से साफ है कि भारत में अब दौलत का चेहरा बदल रहा है—जहां शेयर बाजार, स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी मिलकर नई पीढ़ी के करोड़पतियों को जन्म दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!