वायरल हुए फेक मैसेज पर नाराज हुए रतन टाटा, बोले- पता करो, किसने लिखा

Edited By Updated: 13 Apr, 2020 09:23 PM

a message went viral ratan tata said find out who wrote

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सोशल मीडिया के जरिए देशहित के मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं लेकिन इन दिनों उनके नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कोरोना वायरस महामारी से जुड़े एक

बिजनेस डेस्कः टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सोशल मीडिया के जरिए देशहित के मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं लेकिन इन दिनों उनके नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कोरोना वायरस महामारी से जुड़े एक फेक मैसेज (फर्जी पोस्ट) पर उन्हें सफाई देनी पड़ रही है। उन्होंने लोगों से इस लेख की सत्यता का पता लगाने को कहा है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'ये बातें न तो मैंने कही हैं और न ही लिखी हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि वॉट्सऐप और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट हो रहे इस पोस्ट की सत्यता का पता लगाएं। अगर मुझे कुछ कहना होता है तो मैं अपने ऑफिशल चैनल के जरिए कहता हूं। आशा करता हूं कि आपलोग सुरक्षित होंगे और अपना ख्याल रख रहे होंगे।'

PunjabKesari

Ratan Tata के नाम से वायरस हो रहा यह मैसेज
वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रतन टाटा के नाम से जो पोस्ट सर्कुलेट हो रहा है उसका शीर्षक है, 'वेरी मोटिवेशनल ऐट दिस आवर।' पोस्ट में कहा गया है, 'एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना की वजह से अर्थव्यस्था तहस-नहस हो जाएगी। मैं इन विशेषज्ञों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं लेकिन मैं यह बात अवश्य जानता हूं कि इन विशेषज्ञों को मानवीय प्रेरणा और जुनून के साथ किए गए प्रयासों के बारे में कुछ नहीं पता।'

लेख में आगे कहा गया है, 'अगर एक्सपर्ट्स पर विश्वास करते तो द्वितीय विश्व युद्ध में पूरी तरह बर्बाद हो चुके जापान का कोई भविष्य नहीं होता लेकिन महज तीन दशक में ही जापान ने बाजार में अमेरिका को रुला दिया। अगर विशेषज्ञों पर विश्वास करते तो अरब देशों ने कबका इजरायल का दुनिया के नक्शे से नाम मिटा दिया होता लेकिन तस्वीर कुछ और है।'

आगे पोस्ट में कहा गया है, 'अगर विशेषज्ञों की बात मानते तो 1983 में भारत विश्व कप नहीं जीतता। अगर विशेषज्ञों की मानते तो एथलेटिक्स में 4 स्वर्ण पदक जीतने वाली विल्मा रूडोल्फ का चलना भी मुश्किल था, दौड़ना तो दूर की बात है। अगर विशेषज्ञों की मानते तो अरुणिमा शायद ही आसानी से जीवन जी पाती लेकिन उसने तो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई सफलतापूर्क पूरी कर ली।'

पोस्ट में कहा गया, 'कोरोना संकट भी कोई दूसरा मामला नहीं है। इस बात पर मुझे कोई शक नहीं कि हम कोरोना वायरस को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से वापसी करेगी।'
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!