Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Dec, 2025 09:10 AM

1995 में एक चाचा ने खरीदा था UTI रिटायरमेंट बॉन्ड, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे करोड़ों में आंकने लगे थे, लेकिन असल में इस निवेश की मौजूदा वैल्यू लगभग ₹1,01,420 है, जो दिखाता है कि लंबी अवधि में स्थिर निवेश भी अच्छा रिटर्न दे सकता...
नेशनल डेस्क: 1995 में एक चाचा ने खरीदा था UTI रिटायरमेंट बॉन्ड, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे करोड़ों में आंकने लगे थे, लेकिन असल में इस निवेश की मौजूदा वैल्यू लगभग ₹1,01,420 है, जो दिखाता है कि लंबी अवधि में स्थिर निवेश भी अच्छा रिटर्न दे सकता है। रेडिट पर एक यूज़र @Warking223 ने साझा किया कि उनके चाचा को पुराने कागजात छांटते समय 1995 में जारी एक रिटायरमेंट प्लान का डॉक्यूमेंट मिला। यूज़र ने बॉन्ड की तस्वीर के साथ पूछा, “इसका आज का मूल्य कितना होगा?”
यह बॉन्ड क्या है?
दस्तावेज़ के अनुसार यह यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) का रिटायरमेंट बेनिफिट प्लान था। खास बात यह है कि यह बॉन्ड नॉन-ट्रांसफेरेबल था और इसे सिर्फ उसी रिटायरमेंट प्लान के तहत जारी किया गया था।
सोशल मीडिया पर अनुमान और चर्चा
पोस्ट के बाद रेडिट पर निवेशकों और आम यूज़र्स ने इस बॉन्ड की आज की वैल्यू के बारे में अनुमान लगाना शुरू कर दिया। किसी ने इसे ₹23 लाख बताया, तो किसी ने यह भी दावा किया कि यह ₹7 करोड़ तक हो सकती है। कुछ लोगों ने इसे मौजूदा NAV के आधार पर लगभग 5-5.5 गुना बढ़ा हुआ बताया। वहीं, कुछ यूज़र्स ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा की और बताया कि उनके जानने वालों को इसी प्लान से करीब ₹89,000 की राशि मिली थी।
असली तस्वीर
हालांकि सोशल मीडिया पर करोड़ों की चर्चा हो रही थी, लेकिन वास्तविकता इससे काफी अलग है। अगर हम दिसंबर 2025 के आसपास की नेट एसेट वैल्यू (NAV) को ₹50.71 मान लें, तो इस निवेश का आज का मूल्य इस तरह निकलेगा:
यानि लगभग ₹1 लाख के आसपास।
निवेश से मिली सीख
लगभग 30 साल में इस निवेश की कीमत 5 गुना बढ़ी है। यह न तो करोड़ों में है, न ही किसी बड़े 'हिट' निवेश की तरह। लेकिन यह उदाहरण यह जरूर दिखाता है कि लंबी अवधि में धैर्य और समय के साथ किया गया निवेश स्थिर और संतोषजनक रिटर्न दे सकता है।