Adani Group के शेयर में आई बहार, एक ही दिन में हुआ 69000 करोड़ का फायदा

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 01:00 PM

adani group shares surge after sebi clean chit gains 69 000 crore

हिंडनबर्ग मामले में लगे आरोपों को खारिज करने के बाद अडाणी ग्रुप को सेबी से क्लीन चिट मिल गई है। इस कदम के चलते शुक्रवार को ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 69,000 करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ। निवेशकों का भरोसा बढ़ने के कारण अडानी के...

बिजनेस डेस्कः हिंडनबर्ग मामले में लगे आरोपों को खारिज करने के बाद अडाणी ग्रुप को सेबी से क्लीन चिट मिल गई है। इस कदम के चलते शुक्रवार को ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 69,000 करोड़ रुपए से अधिक का इजाफा हुआ। निवेशकों का भरोसा बढ़ने के कारण अडानी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसमें अडानी पावर ने सबसे ज्यादा 12.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस बनी टॉप पर

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी टोटल गैस में 7.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एंटरप्राइजेज में क्रमशः 5.33 प्रतिशत और 5.04 प्रतिशत की तेजी देखी गई। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 4.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ यह टॉप पर पहुंच गई। यह उछाल हिंडनबर्ग केस में राहत मिलने के बाद आया, क्योंकि अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला।

निवेशकों को मिली राहत

हिंडनबर्ग केस के दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों की मार्केट वैल्यू 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक घट गई थी, जिससे वैश्विक स्तर पर बहस शुरू हो गई थी। अब सेबी की क्लीन चिट के बाद निवेशकों को स्पष्टता मिली और ग्रुप में नया निवेश करने का भरोसा बढ़ा। स्टॉक एक्सचेंज में भी ग्रुप की कंपनियां सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली सूची में शामिल रहीं, खासकर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े शेयरों में तेजी ने पूरे ग्रुप पर सकारात्मक असर डाला।

सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी

अडाणी पावर ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। अन्य कंपनियों में भी उछाल देखा गया – सांघी इंडस्ट्रीज में 1.41%, ACC में 1.21%, अडाणी पोर्ट्स में 1.09% और अंबुजा सीमेंट्स में 0.28% की बढ़त दर्ज हुई। इन सभी कंपनियों की संयुक्त मार्केट वैल्यू 13.96 लाख करोड़ रुपये रही। बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, सेबी द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ और अडाणी ग्रुप की शेयरों की खरीदारी में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!