अडानी को हुआ ₹1,90,55,52,52,500 का फायदा, नुकसान में रहे ये अरबपति

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 10:56 AM

adani made a profit of 1 90 55 52 52 500 while these billionaires remained in

बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त के संकेत से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। बाजार में आई इस तेजी के कारण अरबपतियों की नेटवर्थ में भी उछाल आया। अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला। ग्रुप...

बिजनेस डेस्कः बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त के संकेत से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। बाजार में आई इस तेजी के कारण अरबपतियों की नेटवर्थ में भी उछाल आया। अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 4.98% की तेजी रही। इस उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.15 अरब डॉलर (करीब 1,90,55,52,52,500 रुपए) का इजाफा हुआ। जबकि लैरी एलिसन, एलन मस्क, जेफ बेजोस, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और मार्क जुकरबर्ग को बड़ा नुकसान हुआ।

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब 90.8 अरब डॉलर हो गई है, जिससे वे दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इस साल अब तक अडानी की संपत्ति में 12.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में अडानी ग्रुप ने बैटरी स्टोरेज सेक्टर में एंट्री की घोषणा की है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) $106 अरब की नेटवर्थ के साथ 18वें स्थान पर हैं। 

वहीं, बुधवार को दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों में से छह की नेटवर्थ घटी। लैरी एलिसन की संपत्ति में सबसे ज्यादा 9.64 अरब डॉलर की गिरावट आई। एलन मस्क ने 6.47 अरब डॉलर, जेफ बेजोस ने 4.2 अरब डॉलर, लैरी पेज ने 3.37 अरब डॉलर, सर्गेई ब्रिन ने 3.09 अरब डॉलर और मार्क जकरबर्ग ने 6.14 अरब डॉलर गंवाए।

PunjabKesari

टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में

  • एलन मस्क — $450 अरब
  • लैरी एलिसन — $285 अरब
  • जेफ बेजोस — $265 अरब
  • लैरी पेज — $248 अरब
  • सर्गेई ब्रिन — $232 अरब
  • मार्क जकरबर्ग — $216 अरब
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट — $204 अरब
  • स्टीव बालमर — $176 अरब
  • जेंसन हुआंग — $168 अरब
  • माइकल डेल — $155 अरब
     
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!