AI processor का बाजार 2028 तक 500 अरब डॉलर होने का अनुमान: एएमडी प्रमुख

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jun, 2025 04:39 PM

ai processor market expected to be 500 billion by 2028 amd chief

दिग्गज चिप विनिर्माता एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की मुख्य कार्यकारी लिसा सु ने वर्ष 2028 तक कृत्रिम मेधा (एआई) प्रोसेसर का बाजार 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाने की उम्मीद जताई है। सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप बाजार में...

सैन जोसः दिग्गज चिप विनिर्माता एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की मुख्य कार्यकारी लिसा सु ने वर्ष 2028 तक कृत्रिम मेधा (एआई) प्रोसेसर का बाजार 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाने की उम्मीद जताई है। सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप बाजार में सालाना 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने की संभावना है। इस तरह वर्ष 2023 में 45 अरब डॉलर पर रहा बाजार 2028 तक बढ़कर 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। 

एएमडी की शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां कंपनी के 'एडवांसिंग एआई 2025' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस वृद्धि का नेतृत्व इंफेरेंसिंग गतिविधियां करेंगी जो कि प्रशिक्षण से अलग कार्य है। इंफेरेंसिंग का मतलब पहले से प्रशिक्षित एआई मॉडलों को व्यापक रूप से उपयोग करने और विभिन्न वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में तैनात करने से है। 

सु ने कहा, "आज हम जो कुछ भी देख रहे हैं, उसके आधार पर मैं आपको बता सकती हूं कि यह संख्या 2028 तक 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी।" कंपनी ने इस कार्यक्रम में कई अन्य उत्पादों के साथ 'एमआई350 सीरीज' के ग्राफिक प्रसंस्करण यूनिट (जीपीयू) को भी पेश किया। सु ने कहा कि नए पेश किए गए चिप का चयन करना ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि ये चिप प्रति डॉलर 40 प्रतिशत अधिक टोकन जारी करते हैं। जीपीयू बाजार में आम तौर पर एनवीडिया कंपनी को स्थापित माना जाता है और उसके चिप की भी मांग बहुत अधिक है। यहां तक कि उसके चिप के लिए प्रतीक्षा अवधि भी होती है। 

एएमडी प्रमुख ने कहा कि सबसे बड़ी भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो सहित 10 सबसे बड़े एआई ग्राहकों में से सात फिलहाल एएमडी इंस्टिंक्ट एक्सेलेरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस अवसर पर कंपनी ने एक डेवलपर क्लाउड एक्सेस प्रोग्राम भी शुरू किया, जिसके तहत यह डेवलपर समुदाय को अपनी पेशकशों का प्रत्यक्ष उपयोग करने की अनुमति देगी।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!