धनतेरस से पहले सेंसेक्‍स 104 अंक चढ़ा, इस हफ्ते निवेशकों ने कमाए ₹5 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Oct, 2022 05:25 PM

before dhanteras bse rose 104 points investors earned

दिवाली से पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार फ्लैट बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 104.25 अंकों...

नई दिल्लीः दिवाली से पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार फ्लैट बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 104.25 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,307.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.35 अंकों यानी 0.07 फीसदी मजबूती के साथ 17,576.30 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर और गेनर

शुक्रवार के कारोबार में Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, HUL और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Divis Labs, Adani Ports और UPL निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

हफ्ते भर में निवेशकों ने कमाए ₹5 लाख करोड़

17 अक्‍तूबर को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,71,74,757.21 करोड़ रुपए था जो आज तक 4.79 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 2,76,54,467 करोड़ रुपए पहुंच गया है। अंतिम आंकड़े अपडेट होना बाकी है।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले सत्र में यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 95.71 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 52,202.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 51.70 अंक यानी 0.30 फीसदी मजबूती के साथ 17,563.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!