प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए लगी बोली, कई बड़ी कंपनियों ने दिखाया इंट्रेस्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jul, 2020 06:33 PM

bid to run private train these big companies showed interest

भारतीय रेलवे द्वारा निजी रेलगाड़ियां चलाने के ऐलान के बाद बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों ने रुचि दिखाई। रेलवे की ओर से बुलाई गई पहली प्री-बिड मीटिंग में 16 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। भारत सरकार की 3 पीएसयू (PSUs)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेलवे द्वारा निजी रेलगाड़ियां चलाने के ऐलान के बाद बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों ने रुचि दिखाई। रेलवे की ओर से बुलाई गई पहली प्री-बिड मीटिंग में 16 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। भारत सरकार की 3 पीएसयू (PSUs) से लेकर ऑस्ट्रेलियाई फर्म तक ने रेल पटरियों पर बतौर प्राइवेट प्लेयर ट्रेन चलाने की दिलचस्पी दिखाई है। कॉन्फ्रेंस में मिली इस प्रतिक्रिया से रेल मंत्रालय काफी उत्साहित है।

ये हैं वो 16 कंपनियां जो बैठक में हुई शामिल
सूत्रों का कहना है कि पहली प्री बिड मीटिंग में तीन पीएसयू आईआरसीटीसी (IRCTC), भेल (BHEL) और राइट्स (RITES) शामिल हुए। इसके अलावा भारत फोर्ग (BHARAT FORGE), बॉम्बारडियर (BOMBARDIER INDIA), जीएमआर ग्रुप (GMR GROUP), गेटवे रेल (GATEWAY RAIL), वेदांता (VEDANATA), मेधा (MEDHA), और आस्ट्रेलियाई कंपनी सीएएफ (CAF) ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के मुताबिक पहली प्री बिड मीटिंग में टाटा (Tata Sons) और अडानी (Adani Group) बैठक में शामिल नहीं हुए। माना जा रहा था कि पहली प्री बिड की बैठक में ये दोनों कंपनियां शामिल होंगी। इसके अलावा, स्पाइसजेट (Spicejet), इंडिगो (IndiGo) और मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) को लेकर भी चर्चा रही, लेकिन बिडिंग प्रक्रिया के पहले पायदान पर ये कंपनियां भी शामिल नहीं थी। जानकारों का कहना है कि प्राइवेट प्लेयर ट्रेन प्रोजेक्ट की अगली प्री बिड मीटिंग 7 अगस्त को होगी।

बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क पर निजी कंपनियों की यात्री रेलगाड़ियों के परिचालन की अनुमति देने की योजना को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए इस महीने की शुरुआत में देश भर के 109 जोड़ा रूटों पर 151 आधुनिक यात्री रेलगाड़ियां चलाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!