BS4 डीजल वाहनों को लेकर बड़ी खुशखबरी, SC ने दी रजिस्ट्रेशन को मंजूरी

Edited By Updated: 18 Sep, 2020 05:51 PM

big news about bs4 diesel vehicles sc approved registration

सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 डीजल वाहनों से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएस-4 डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दे दी गई है। ये वे वाहन हैं जो दिल्ली नगर निगम और पुलिस कि ओर से एक अप्रैल से पहले खरीदे गए थे।

बिजनेस डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 डीजल वाहनों से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएस-4 डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दे दी गई है। ये वे वाहन हैं जो दिल्ली नगर निगम और पुलिस कि ओर से एक अप्रैल से पहले खरीदे गए थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एक अप्रैल से पहले खरीदे जा चुके बीएस-4 वाहनों को रजिस्ट्रेशन मुहैया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं शुरू होता, कोई प्रोविजनल सार्टिफिकेट मुहैया कराया जाए। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि बीएस-2, 3 और 4 के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग विशेष सेवाओं में प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों को अस्थाई रजिस्ट्रेशन जारी करें। इस संबंध में हम आदेश जारी कर रहे हैं, कोरोना महामारी के बाद इस आदेश में बदलाव किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 31 मार्च के बाद बेचे गए वाहन और जिनकी डीटेल ई-वाहन पोर्टल पर नहीं डाली गई हैं उनको रजिस्टर नहीं किया जा सकता। इससे पहले 2016 में सरकार ने भी कहा था कि भारत 2020 तक बीएस-V को छोड़कर बीएस-VI को अपनाएगा। इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि देशभर में बीएस-IV वाले 7 लाख टू वीइलर, 15 हजार पैसेंजर कार और 12 हजार कमर्शल वाहन हैं जो नहीं बिके हैं।

इतने वाहनों का नहीं हुआ है रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में कहा था कि देश में BS-IV उत्सर्जन मानक के बाद 2020 तक बीएस-V को छोड़कर सीधे बीएस-VI उत्सर्जन मानक को अपनाया जाएगा। 31 मार्च को BS-IV गाड़ियों की बिक्रा का डेडलाइन खत्म होने के बाद सुप्रीम कोर्ट को ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने बताया था कि देशभर में बीएस-IV वाले 7 लाख टू व्हीलर, 15 हजार पैसेंजर कार और 12 हजार ऐसे कमर्शियल वाहन हैं जो नहीं बिके हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया गया था कि 1,05,000 टू व्हीलर, 2250 पैसेंजर कार और 2000 ऐसे कमर्शियल वाहन हैं जो बिके तो हैं, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!