Car Prices Cut: कारों की कीमतों में लाखों की कटौती, जानें किस मॉडल की कितनी घटी कीमत

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 01:23 PM

car prices cut by lakhs find out how much each costs

22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही GST में नए बदलाव भी लागू हो गए हैं, जिससे आम आदमी और मध्यम वर्ग के लिए कार, टीवी, बाइक और अन्य घरेलू सामान सस्ते हो गए हैं।

बिजनेस डेस्कः 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही GST में नए बदलाव भी लागू हो गए हैं, जिससे आम आदमी और मध्यम वर्ग के लिए कार, टीवी, बाइक और अन्य घरेलू सामान सस्ते हो गए हैं।

छोटी कारों पर टैक्स कम

पेट्रोल, LPG या CNG वाली छोटी कारों (इंजन ≤1200 cc, लंबाई ≤4 मीटर) पर अब 18% GST लगेगा। डीजल कारों के लिए इंजन ≤1500 cc पर 18% GST लागू होगा। लग्जरी और बड़ी गाड़ियों पर 40% GST लगेगा लेकिन कोई सेस नहीं। पहले इन गाड़ियों पर 28% का जीएसटी और कंपनशेसन सेस लगता था। नई नीति के बाद टाटा, हुंडई, होंडा, स्कोडा, महिंद्रा और टोयोटा जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें कम करने का ऐलान किया है।  

प्रमुख ऑटो कंपनियों की कीमतें घटीं

टाटा मोटर्स

Nexon: 1.55 लाख रुपए तक कम
Safari: 1.45 लाख रुपए कम
Harrier: 1.40 लाख रुपए कम
Punch: 85,000 रुपए कम
Tiago: 75,000 रुपए कम
Altroz: 1.10 लाख रुपए कम

महिंद्रा एंड महिंद्रा

Bolero/Neo: 1.27 लाख रुपए कम
XUV3XO Petrol: 1.40 लाख रुपए; Diesel: 1.56 लाख रुपए कम
Thar 2WD: 1.35 लाख रुपए; Thar 4WD: 1.01 लाख रुपए
Scorpio-N: 1.45 लाख रुपए; XUV700: 1.43 लाख रुपए

मारुति सुजुकी

S-Presso: 1,29,600 रुपए कम
Alto K10: 1,07,600 रुपए कम
Swift: 84,600 रुपए कम
Dzire: 87,700 रुपए कम
Brezza: 1,12,700 रुपए कम

टोयोटा

Fortuner: 3.49 लाख रुपए कम
Legender: 3.34 लाख रुपए कम
Hilux: 2.52 लाख रुपए कम
Vellfire: 2.78 लाख रुपए कम
Innova Crysta: 1.80 लाख रुपए कम

हुंडई

Venue: 1.23 लाख रुपए कम
Creta: 72,000 रुपए कम
Tucson: 2.40 लाख रुपए कम

होंडा, एमजी और कियो मोटर्स

होंडा Elevate: 58,000 रुपए कम
MG Hector: 1.49 लाख रुपए कम; Gloster: 3.04 लाख रुपए कम
Kia Carnival: 4.48 लाख रुपए कम; Sonet: 1.64 लाख रुपए कम

स्कोडा

Kodiaq: 3.3 लाख रुपए कम
Kushaq: 66,000 रुपए कम
Kylq: 1.19 लाख रुपए कम

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!