Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Oct, 2025 12:46 PM

क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड), जो मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, ने 25 रुपए के निर्गम मूल्य पर 1,84,42,510 वारंट जारी किए और पूरी सदस्यता के माध्यम से 46.10 करोड़ रुपए जुटाने...
बिजनेस डेस्कः क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड), जो मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, ने 25 रुपए के निर्गम मूल्य पर 1,84,42,510 वारंट जारी किए और पूरी सदस्यता के माध्यम से 46.10 करोड़ रुपए जुटाने में सफलता हासिल की। इसमें शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए और 15 रुपए प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है।
शेयर पूंजी में बढ़ोतरी
वारंट को शेयर में बदलने के बाद कंपनी की शेयर पूंजी 12,38,68,300 रुपए से बढ़कर 30,82,93,400 रुपए हो गई। यह 10 रुपए के 1,23,86,830 शेयर में बंटा हुआ था जो अब 10 रुपए मूल्य के 3,08,29,340 शेयर में बंटा हुआ है।
एमडी और सीईओ का बयान
क्रेडिफिन के एमडी और सीईओ शल्य गुप्ता ने कहा, “हम अपने निवेशकों के भरोसे के लिए आभारी हैं। हमारी पूंजी में यह वृद्धि ऋण और इक्विटी के मिश्रण के जरिए हमारी वित्तीय स्थिति को मज़बूत करेगी। चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिवेश में भी हम अपने निवेशकों और भागीदारों को विश्वास दिलाते हैं कि हमारी प्रक्रियाएं और सुरक्षा उपाय बिना समझौता के बनी रहेंगी। हम एआई का उपयोग करके अपने ऋण पोर्टफोलियो की निगरानी और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करते रहेंगे।”
क्रेडिफिन के बारे में
क्रेडिफिन लिमिटेड 1992 में स्थापित हुई और 1998 से भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत है। यह जमा स्वीकार नहीं करती और अचल संपत्ति के बदले बंधक ऋण (LAP) के साथ-साथ ई-वाहनों, जैसे ई-रिक्शा, ई-लोडर और दोपहिया ईवी वाहन, का वित्तपोषण प्रदान करती है। कंपनी का मुख्यालय जालंधर में और कॉर्पोरेट कार्यालय दिल्ली-एनसीआर में है।