ED का मेहुल चोकसी पर शिकंजा, कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया सहयोगी दीपक कुलकर्णी

Edited By Updated: 06 Nov, 2018 12:03 PM

deepak kulkarni arrested from kolkata airport

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी मेहुल चोकसी के सहयोगी दीपक कुलकर्णी को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुलकर्णी को कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलकर्णी हांगकांग से लौट रहा था।

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी मेहुल चोकसी के सहयोगी दीपक कुलकर्णी को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुलकर्णी को कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलकर्णी हांगकांग से लौट रहा था।

मेहुल चोकसी ने हांगकांग में जो फर्जी कंपनी खोल रखी थी, कुलकर्णी उसी कंपनी में डायरेक्टर था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। सितंबर महीने में चोकसी ने कहा था कि उस पर लगाए ईडी के सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं। 

PunjabKesari

खुद को 'एक छोटे-से देश में आसान निशाना' के रूप में पेश करते हुए उसने कहा था कि 13 हजार करोड़ रुपए के कथित पीएनबी घोटाले को लेकर उसका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। चोकसी ने पीएनबी पर जांच एजेंसियों को गलत सूचना देने का भी आरोप लगाया। उसने कहा कि बिना पूरी जांच के एक कंपनी को कैसे ठप्प कर दिया गया। 

PunjabKesari

मेहुल चोकसी ने दायर की 10 याचिकाएं
बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने 10 अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। चोकसी ने अपने वकील के जरिए मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट में याचिकाएं दायर की। ये सभी याचिकाएं मामले को खारिज करने, गैरजमानती वारंट पर रोक के साथ-साथ खुद को मेडिकल ग्राउंड पर कोर्ट में हाजिर न होने पाने से राहत देने से संबंधित हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!