बीमा राशि देने से किया इंकार, फोरम ने दिया साढ़े 4 लाख देने का निर्देश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jun, 2017 09:35 AM

denied by giving sum insured  forum gave 4 lakhs of instructions

इंश्योरैंस कम्पनी ने एक महिला को उसकी बीमा राशि देने से इन्कार कर दिया तो उसने जिला उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया।

रद्रप्रयाग: इंश्योरैंस कम्पनी ने एक महिला को उसकी बीमा राशि देने से इन्कार कर दिया तो उसने जिला उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। फोरम ने एस.बी.आई. जनरल इंश्योरैंस कम्पनी लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया शाखा नगरासू को एक माह के भीतर साढ़े 4 लाख रुपए पीड़िता को भुगतान करने के निर्देश दिए। 
PunjabKesari
यह है मामला
पीड़ित शशि देवी के अनुसार उसके पति स्वर्ण सत्य प्रसाद पुत्र विश्रामदत्त का संयुक्त रूप से एस.बी.आई. नगरासू में बैंक खाता था। यह खाता एस.बी.आई. जनरल इंश्योरैंस की ओर से बीमित था। कम्पनी द्वारा सत्यप्रसाद के नाम से मास्टर पालिसी व प्रमाण पत्र जारी किया गया था जिसमें पीड़िता नामित है। पीड़िता के पति की 7 मार्च, 2015 को चट्टान से गिरकर मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना थाना रुद्रप्रयाग को दी गई। मृतक की पत्नी ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर बीमा क्लेम कर कम्पनी को सभी कागजात भेजे। मगर कोई सुनवाई न हुई।
PunjabKesari
यह कहा फोरम ने
फोरम ने अपना फैसला सुनाते हुए कम्पनी को पीड़िता को बीमा की राशि 4 लाख रुपए भुगतान करने को कहा। साथ ही 2 वर्ष का 8 प्रतिशत वाॢषक ब्याज की दर से ब्याज सहित आॢथक व मानसिक क्षति के रूप में 50,000 रुपए भुगतान करने के निर्देश दिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!