कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए ‘ड्रेस कोड', जुलाई से होगा लागू

Edited By Updated: 12 Jun, 2025 03:02 PM

dress code  for coal india employees will be implemented from july

कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘ड्रेस कोड' निर्धारित कर दिया है जिसे जुलाई से लागू किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने हाल ही में हुई बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए एक समान ‘ड्रेस कोड' लागू करने का...

नई दिल्लीः कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘ड्रेस कोड' निर्धारित कर दिया है जिसे जुलाई से लागू किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने हाल ही में हुई बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए एक समान ‘ड्रेस कोड' लागू करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जुलाई से पुरुष कर्मचारी गहरे नीले रंग की पैंट और आसमानी रंग की शर्ट पहनेंगे। वहीं महिला कर्मचारियों को हल्के आसमानी रंग का कुर्ता तथा गहरे नीले रंग की सलवार व दुपट्टा या गहरे नीले रंग के बॉर्डर वाली हल्के आसमानी रंग की साड़ी व गहरे नीले रंग का ब्लाउज पहनना होगा। 

सूत्र ने कहा, ‘‘सीआईएल के निदेशक मंडल ने 30 मई, 2025 को हुई अपनी बैठक में सीआईएल और उसकी अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए एक समान ‘ड्रेस-कोड' योजना को मंजूरी दी।'' ‘ड्रेस कोड' लागू करने का मकसद सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के कर्मचारियों के बीच एकरूपता लाना है, साथ ही इसके माध्यम से कंपनी के ‘ब्रांड' को मजबूत करना है। सूत्र ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को तीन जोड़ी वर्दी के लिए 12,500 रुपए का अग्रिम भुगतान किया जाएगा। एक वर्ष बाद योजना की समीक्षा की जाएगी। 

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का देश के कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से ज्यादा का हिस्सा है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2.25 लाख है। पिछले महीने कंपनी का कोयला उत्पादन 1.4 प्रतिशत घटकर 6.35 करोड़ टन रहा है, जो एक साल पहले समान महीने में 6.44 करोड़ टन था। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 87.5 करोड़ टन उत्पादन तथा 90 करोड़ टन उठाव का लक्ष्य रखा है।  
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!