त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स को बंपर बूस्ट, 1.2 लाख करोड़ की बिक्री का अनुमान

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 05:15 PM

e commerce gets a bumper boost in the festive season

भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की तैयारी कर रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म डेटाम इंटेलिजेंस के मुताबिक, ऑनलाइन रिटेलर्स और मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म्स से 1.2 लाख करोड़ रुपए मूल्य के सामान की शिपिंग होने की उम्मीद है। यह...

बिजनेस डेस्कः भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की तैयारी कर रहा है। मार्केट रिसर्च फर्म डेटाम इंटेलिजेंस के मुताबिक, ऑनलाइन रिटेलर्स और मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म्स से 1.2 लाख करोड़ रुपए मूल्य के सामान की शिपिंग होने की उम्मीद है। यह पिछले साल के मुकाबले 27% ज्यादा है, जब बिक्री 94,800 करोड़ रुपए रही थी।

रिपोर्ट बताती है कि कुल ऑर्डर वैल्यू में से 14,010 करोड़ रुपए का योगदान क्विक कॉमर्स सेगमेंट से आने की संभावना है। ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे स्टार्टअप्स दिवाली के दौरान अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में हैं।

सबसे ज्यादा डिमांड इन कैटेगरीज में

त्योहारी खरीदारी में किराना, होम अप्लायंसेज और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की सेल सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है। हालांकि, मोबाइल और लाइफस्टाइल कैटेगरी की जीएमवी में थोड़ी गिरावट आ सकती है लेकिन कुल सेल्स में इनका हिस्सा अब भी आधे से ज्यादा रहेगा।

त्योहारी सीजन भारत में सालाना कंजम्पशन का 30-40% हिस्सा होता है। इस साल यह अवधि ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए और अहम है, क्योंकि पिछली तिमाहियों में बिक्री कमजोर रही थी।

ब्रांड्स का उत्साह

लिबास (परिधान ब्रांड) के फाउंडर सिद्धांत केशवानी ने बताया कि कस्टमर्स फेस्टिव शॉपिंग शुरू कर चुके हैं और नवंबर-दिसंबर तक यह ट्रेंड जारी रहेगा। उन्हें पिछले साल से 60-70% ग्रोथ की उम्मीद है।

द बेकर्स डजन (बेकरी ब्रांड) ने फेस्टिव सीजन में 30-50% ग्रोथ का अनुमान जताया है और डार्क स्टोर्स की कैपेसिटी बढ़ाई है।

बियॉन्ड अप्लायंसेज (किचन अप्लायंसेज स्टार्टअप) इस अवधि में सामान्य कारोबार के मुकाबले 3 गुना ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

ओणम और गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ फेस्टिव सीजन अक्टूबर में दिवाली तक चलेगा। ब्रांड्स और ई-कॉमर्स कंपनियां इसे साल का सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर मान रही हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!