ओयो के मौजूदा, पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी के तीन करोड़ से अधिक शेयर खरीदे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jan, 2022 05:45 PM

existing former employees of oyo bought more than three crore

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में जुटी ओयो के 500 से अधिक कर्मचारियों और पूर्व कर्मियों ने शेयर विकल्प योजना का उपयोग करते हुए कंपनी के तीन करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद की है। होटल श्रृंखला चलाने वाले वैश्विक मंच ओयो ने शेयर बाजार...

नई दिल्लीः आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में जुटी ओयो के 500 से अधिक कर्मचारियों और पूर्व कर्मियों ने शेयर विकल्प योजना का उपयोग करते हुए कंपनी के तीन करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद की है। होटल श्रृंखला चलाने वाले वैश्विक मंच ओयो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के शेयर कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ई-एसओपी) के तहत मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने खरीदे हैं। 

कोविड महामारी के दौरान वेतन कटौती और कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर अवकाश पर भेजने के दौरान ओयो ने कम मूल्य पर ई-एसओपी की पेशकश की थी। कंपनी ने पिछले साल प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से 50 लाख डॉलर जुटाए थे। इस दौरान ओयो का मूल्यांकन 9.6 अरब डॉलर आंका गया था। ओयो को परिचालन करने वाली ओरैवेल स्टेज लि. के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने लगभग 330 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे हैं। इस बारे में संपर्क किए जाने पर ओयो के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!