Foxconn करेगी ₹15,000 करोड़ का निवेश, 14,000 नई नौकरियां होंगी पैदा

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 05:16 PM

foxconn will invest 15 000 crore creating 14 000 new jobs

ताइवान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में भारी निवेश करने जा रही है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फॉक्सकॉन की तरफ से राज्य में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग...

बिजनेस डेस्कः ताइवान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में भारी निवेश करने जा रही है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि फॉक्सकॉन की तरफ से राज्य में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 14,000 नई नौकरियां पैदा होंगी। राजा ने कहा कि यह राज्य में इंजीनियरिंग क्षेत्र में अब तक सबसे बड़े रोजगार सृजन में से एक होगा और तमिलनाडु के इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

फॉक्सकॉन, जो एप्पल के लिए आईफोन बनाती है, राज्य में वैल्यू-एडेड मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) तथा AI-आधारित तकनीक संचालन लाने की योजना बना रही है। इस पहल में मदद के लिए तमिलनाडु की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी 'गाइडेंस' भारत में पहला फॉक्सकॉन डेस्क स्थापित करेगी, जिससे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया जा सके।

उद्योग मंत्री ने कहा कि फॉक्सकॉन के भारतीय प्रतिनिधि रॉबर्ट वू ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की और भारी निवेश का संकल्प जताया। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब पिछले रविवार को बेंगलुरु के कावेरी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ रॉबर्ट वू ने मुलाकात की थी। इस बैठक में कर्नाटक में फॉक्सकॉन की मजबूत उपस्थिति और मैन्युफैक्चरिंग में नए कदमों पर चर्चा हुई। वर्तमान में फॉक्सकॉन के प्लांट्स तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में संचालित हैं। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!