एक कॉल और खाली हो जाएगा आपका अकाउंट! KYC के नाम पर चल रहा फ्रॉड

Edited By vasudha,Updated: 20 Feb, 2020 05:09 PM

fraud running in the name of kyc

लुटेरे पहले बंदूक और चाकू के बल पर लोगों को लूटते थे, लेकिन अब तरीका बदल गया है। अब ठग नए-नए पैंतरे आजमा कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ठगी करने के बाद अब पेटीएम केवाईसी को ठगी का जरिया बना लिया गया है...

बिजनेस डेस्क: लुटेरे पहले बंदूक और चाकू के बल पर लोगों को लूटते थे, लेकिन अब तरीका बदल गया है। ठग नए-नए पैंतरे आजमा कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ठगी करने के बाद पेटीएम केवाईसी को नया जरिया बना लिया गया है। पेटीएम केवाईसी के नाम पर ग्राहकों के खाते से पैसा उड़ जाता है और उनको भनक भी नहीं लगती। इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। 

PunjabKesari

अगर आप पेटीएम कर इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें। अगर आपके पास किसी नंबर से पेटीएम केवाईसी कराने के लिए कॉल आये तो उस पर विश्वास न करें। किसी के कहने पर अपने मोबाइल पर किसी भी तरह के एप डाउनलोड न करें। ठग फर्जी एप के द्वारा आपके मोबाइल पर आए मैसेज व ओटीपी को पढ़ सकता है। लिहाजा आपका मोबाइल हैक हो सकता है। बता दें कि कोई भी बैंक व वॉलेट कंपनी कभी भी कॉल करके केवाईसी का वेरिफिकेशन नहीं कराती, बल्कि paytm केवाईसी कराने के लिए अपना कर्मचारी भेजता है। जिसकी सारी डिटेल ग्राहकों को मैसेज के जरिये भेज दी जाती हैं। 

PunjabKesari

इस तरह होती है ठगी

  • आपको कॉल आता है कि आपका वॉलेट या बैंक केवाईसी अमान्य है।
  • कॉल करने वाला व्यक्ति कहता है कि इसे ऑनलाइन वेलिडेट किया जा सकता है ताकि आपका अकाउंट दोबारा एक्टिव हो जाए। 
  • सुविधा के लिए आपसे एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। 
  • जब आप एप को इस्तेमाल करते हैं तो कॉलर को आपका फोन स्क्रीन दिखने लगता है। 
  • वह आप से वॉलेट में छोटा टोकन अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए कहता है। 
  • जब आप ऐसा करते हैं तो वह पासवर्ड और अन्य डिटेल देख लेता है। 

PunjabKesari

ऐसे बरतें सावधानी

  • अगर कोई केवाईसी अपडेट कराने के लिए फोन करता है तो उस पर भरोसा न करें।
  • किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड नहीं करें। ऐप के माध्यम से आपकी जानकारी उसके पास पहुंच सकती है।
  • केवाईसी के लिए पेटीएम अपना प्रतिनिधि भेजता है और उस प्रतिनिधि की पूरी डिटेल आपको एसएमएस से दी जाती है।
  • केवाईसी कराने आए प्रतिनिधि का पहचान पत्र देखकर और उसके फोन नंबर का मिलान करके ही केवाईसी करवाएं।
     

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!