Gold Price Prediction: गोल्ड में फिर लौटेगी चमक, साल के अंत तक जाएगा इस लेवल पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jul, 2025 05:54 PM

gold will shine again reach this level end of the year

अगर आपने सोने में निवेश किया है और हालिया गिरावट को लेकर चिंतित हैं, तो राहत की खबर है। ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की दूसरी छमाही में गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी और यह साल के अंत तक...

बिजनेस डेस्कः अगर आपने सोने में निवेश किया है और हालिया गिरावट को लेकर चिंतित हैं, तो राहत की खबर है। ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की दूसरी छमाही में गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी और यह साल के अंत तक ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।

फिलहाल गोल्ड की कीमतें ₹96,500 से ₹98,500 प्रति 10 ग्राम के बीच ट्रेड कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह एक कंसॉलिडेशन फेज है और जल्द ही कीमतें पहले ₹98,500 और फिर ₹1,00,000 के पार जा सकती हैं। गोल्ड में आई हालिया गिरावट की वजह भू-राजनीतिक तनावों में नरमी मानी जा रही है। ईरान-इजरायल सीजफायर और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ डील से बाजार में स्थिरता लौटी है।

अप्रैल में बनाया था रिकॉर्ड

इस साल अप्रैल में गोल्ड ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में $3,500 प्रति औंस का ऐतिहासिक स्तर छुआ था। भारत में भी उस समय सोने का भाव ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार चला गया था। भले ही उसके बाद थोड़ी गिरावट आई लेकिन गोल्ड अब भी 2025 में करीब 28% का रिटर्न दे चुका है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड का आउटलुक स्ट्रॉन्ग है। 

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

विशेषज्ञों की सलाह है कि मौजूदा गिरावट को देखकर गोल्ड ईटीएफ या म्यूचुअल फंड स्कीम्स से बाहर निकलना नुकसानदायक हो सकता है। लंबी अवधि के निवेशक अगर धैर्य बनाए रखते हैं तो उन्हें बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पोर्टफोलियो में 10–15% हिस्सेदारी बुलियन (सोना और चांदी) में जरूर होनी चाहिए, ताकि निवेश में स्थिरता बनी रहे।

डायवर्सिफिकेशन का मजबूत माध्यम

गोल्ड और सिल्वर जैसे बुलियन एसेट्स, खासतौर पर शेयर बाजार में गिरावट के दौरान पोर्टफोलियो को संतुलन देने का काम करते हैं। इसलिए गोल्ड में निवेश को फिलहाल जारी रखना एक समझदारी भरा कदम होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!