Post Office की बड़ी सुविधा, अब आधार बायोमेट्रिक से खुलेंगे PPF और RD खाते, मिलेंगी और भी सुविधाएं

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 06:00 PM

big facility from post office now ppf and rd accounts opened

भारतीय डाक (India Post) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) और RD (Recurring Deposit) खाते भी आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाईसी के जरिए ऑनलाइन खोले और उसे खुद मैनेज भी कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्कः भारतीय डाक (India Post) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) और RD (Recurring Deposit) खाते भी आधार आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाईसी के जरिए ऑनलाइन खोले और उसे खुद मैनेज भी कर सकते हैं।

इससे पहले यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा बचत योजनाओं जैसे मासिक आय योजना (MIS), सावधि जमा (TD), किसान विकास पत्र (KVP) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) जैसे खातों तक सीमित थी। डाक विभाग ने 7 जुलाई, 2025 के एसबी आदेश के अनुसार, आरडी और पीपीएफ खातों के तहत निम्न सेवाएं अब भारतीय डाक के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (CBS) डाकघरों में आधार-आधारित बायोमेट्रिक ई-केवाईसी प्रमाणीकरण का उपयोग करके प्राप्त की जा सकती हैं।

अब ये सेवाएं मिलेंगी ई-केवाईसी से:

  • PPF और RD खातों को खोलना और उनमें जमा करना
  • इन खातों पर लोन लेना और उसका रीपेमेंट करना
  • PPF खाते से निकासी (बिना लिमिट के)
  • खाता बंद करना, नामांकन बदलना, खाता ट्रांसफर करना

अब नहीं चाहिए पे-इन स्लिप या निकासी वाउचर

नए बदलावों के तहत अब खाता खोलने या लेनदेन करने के लिए पे-इन स्लिप या निकासी वाउचर की आवश्यकता नहीं होगी। आधार बायोमेट्रिक के जरिए सारी प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूरी हो सकेगी।

सुरक्षा का भी रखा गया है ध्यान

आधार की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी दस्तावेजों में आधार संख्या को छिपे हुए रूप (xxx-xxx-xxxx) में दर्शाया जाएगा। पोस्टमास्टर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि आधार के पहले आठ अंक काली स्याही से छिपा दिए जाएं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!