सरकार के सब्सिडी खर्च में आई बड़ी गिरावट, 2022-23 में केवल 3.17 लाख करोड़ सब्सिडी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Feb, 2022 11:33 AM

government s subsidy expenditure estimated to decline by 39

चालू वित्त वर्ष में खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम पर सरकार की सब्सिडी 39 प्रतिशत घटकर 4,33,108 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। बजट दस्तावेजों में यह अनुमान लगाया गया है। अगले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सब्सिडी खर्च 27 प्रतिशत घटकर 3,17,866 करोड़ रुपए...

बिजनेस डेस्कः चालू वित्त वर्ष में खाद्य, उर्वरक और पेट्रोलियम पर सरकार की सब्सिडी 39 प्रतिशत घटकर 4,33,108 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। बजट दस्तावेजों में यह अनुमान लगाया गया है। अगले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सब्सिडी खर्च 27 प्रतिशत घटकर 3,17,866 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2021-22 के अपने संशोधित बजट अनुमान में, सरकार ने 7,07,707 करोड़ रुपए के वास्तविक बजट अनुमान के मुकाबले कुल सब्सिडी खर्च 4,33,108 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया था। इसमें से चालू वित्त वर्ष में खाद्य सब्सिडी 2,86,469 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इस अवधि में पेट्रोलियम सब्सिडी 38,455 करोड़ रुपए से घटकर 6,517 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।

हालांकि, चालू वित्तवर्ष के दौरान उर्वरक सब्सिडी बढ़कर 1,40,122 करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,27,922 करोड़ रुपए थी। सरकार ने कहा कि अगले 2022-23 के वित्त वर्ष के लिए कुल सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के 4,33,108 करोड़ रुपए से घटकर 3,17,866 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।

इसमें से उर्वरक सब्सिडी 25 प्रतिशत घटकर वर्ष 2022-23 के दौरान 1,05,222 करोड़ रुपए खाद्य सब्सिडी 28 प्रतिशत घटकर 2,06,831 रुपए रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान पेट्रोलियम सब्सिडी 11 प्रतिशत घटकर 5,813 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!