पहली छमाही में बड़े शहरों में घरों की बिक्री 15% बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर में 26% घटी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jul, 2023 10:42 AM

home sales in major cities up 15 in h1 down 26 in delhi ncr

देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर साल की पहली छमाही जनवरी-जून के दौरान घरों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी है। रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। घरों में बिक्री में यह बढ़ोतरी ऐसे समय दर्ज की गई है जबकि...

नई दिल्लीः देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू कैलेंडर साल की पहली छमाही जनवरी-जून के दौरान घरों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी है। रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। घरों में बिक्री में यह बढ़ोतरी ऐसे समय दर्ज की गई है जबकि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और कोलकाता में मांग सुस्त रही है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 की पहली छमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़कर 1,66,090 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,44,950 इकाई थी। 

हालांकि इस साल जनवरी-जून में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घरों की बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 7,040 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,530 इकाई थी। बेंगलुरु में बिक्री 16,020 इकाइयों से 11 प्रतिशत घटकर 14,210 इकाइयों पर आ गई, जबकि कोलकाता में यह 6,080 इकाइयों के मुकाबले 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,170 इकाई रह गई। हालांकि, अहमदाबाद में घरों की बिक्री 12,790 इकाइयों से 23 प्रतिशत बढ़कर 15,710 इकाई हो गई। 

चेन्नई में बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 6,520 इकाइयों से 6,680 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि हैदराबाद में यह 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,460 इकाइयों से 17,890 इकाई पर पहुंच गई। महाराष्ट्र के शीर्ष दो संपत्ति बाजारों- मुंबई एवं पुणे में बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी है। मुंबई में घरों की मांग 49,510 इकाइयों से बढ़कर 62,630 इकाई हो गई। पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री इस अवधि में बढ़कर 37,760 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 30,030 इकाई थी। प्रॉपटाइगर आरईए इंडिया की इकाई है, जिसके पास दो अन्य रियल एस्टेट मंच... हाउसिंग.कॉम और मकान.कॉम का भी स्वामित्व है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!