इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.1% बढ़ा, राजस्व वृद्धि परिदृश्य घटाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Oct, 2023 11:48 AM

info net profit rises 3 1 in q2 cuts revenue growth outlook

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 6,026 करोड़...

बिजनेस डेस्कः देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 6,215 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 6,026 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस ने ‘निर्णय लेने में सुस्ती और विवेकाधीन खर्चों पर निरंतर दबाव के कारण' पूरे साल के राजस्व परिदृश्य यानी अनुमान को घटाकर 1-2.5 प्रतिशत कर दिया। सकारात्मक पक्ष देखें तो कंपनी ने 7.7 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य के साथ अब तक का सबसे बड़ा सौदा किया और घोषणा की कि वेतन वृद्धि एक नवंबर से शुरू की जाएगी।

हालांकि, इंफोसिस ने आगाह किया कि अनिश्चित माहौल के बीच विवेकाधीन परियोजनाओं और बड़े परिवर्तन कार्यक्रमों में काफी कमी आई है। कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2024 के वृद्धि अनुमान को एक प्रतिशत घटाकर 1-2.5 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 1-3.5 प्रतिशत था। यह कदम कमजोर वैश्विक माहौल के बीच 245 अरब डॉलर वाले भारतीय उद्योग द्वारा पेश की जाने वाली तकनीकी सेवाओं की मांग पर विश्लेषकों की चिंताएं बढ़ने के कारण उठाया गया है। आईटी सेवा बाजार में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रही इन्फोसिस का राजस्व सितंबर तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 38,994 करोड़ रुपए रहा।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘‘ सभी कार्यक्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में दूसरी तिमाही में हमने सबसे अधिक 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे किए।'' पारेख ने कहा कि यह कंपनी की ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के लिए प्रासंगिक बने रहने और आगे बढ़ने की क्षमता का एक प्रमाण है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आय वृद्धि अनुमान को 1-3.5 प्रतिशत से घटाकर 1 से 2.5 प्रतिशत कर दिया है। 

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी निलंजन रॉय ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की गयर है। इसे एक नवंबर से लागू किया जाएगा। इन्फोसिस में कर्मचारियों की संख्या सितंबर तिमाही में 7,530 घटकर 3,28,764 रही। जून तिमाही में कर्मचारियों की संख्या 3,36,294 थी। रॉय ने कहा, ‘‘पिछले साल, हमने कॉलेज से निकले 50,000 युवाओं को काम पर रखा था। उन्हें मांग से पहले काम पर रखा गया था... हमारे पास अभी भी ऐसे कर्मचारी हैं... निश्चित रूप से, हम उन्हें कृत्रिम मेधा आदि का प्रशिक्षण दे रहे हैं... फिलहाल हम कैंपस नहीं जा रहे हैं... हम अपने भविष्य के अनुमानों को देखते हुए हर तिमाही इसपर गौर करेंगे।'' 

इन्फोसिस ने पांच रुपए के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इसने अंतरिम लाभांश के लिए ‘रिकॉर्ड' तिथि 25 अक्टूबर 2023 और भुगतान तिथि छह नवंबर 2023 तय की है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!