बीते साल 50 करोड़ रुपए या उससे अधिक कीमत के लक्जरी घरों की बिक्री 51% बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Mar, 2024 04:33 PM

last year sales of luxury homes priced at rs 50 crore or more

बीते कैलेंडर साल 2023 में मजबूत मांग के चलते 50 करोड़ रुपए और उससे अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की बिक्री मूल्य के हिसाब से 51 प्रतिशत बढ़कर 4,319 करोड़ रुपए हो गई। रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 50 करोड़ रुपए और उससे अधिक...

नई दिल्लीः बीते कैलेंडर साल 2023 में मजबूत मांग के चलते 50 करोड़ रुपए और उससे अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की बिक्री मूल्य के हिसाब से 51 प्रतिशत बढ़कर 4,319 करोड़ रुपए हो गई। रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 50 करोड़ रुपए और उससे अधिक कीमत वाले कम से कम 45 मकान 2023 में 4,319 करोड़ रुपए में बेचे गए। 

कैलेंडर वर्ष 2022 में इस मूल्य वर्ग में 2,859 करोड़ रुपए मूल्य के कम से कम 29 मकान बिके थे। जेएलएल के अनुसार, इन लक्जरी मकानों में बंगला और अपार्टमेंट दोनों शामिल हैं। इसमें प्राथमिक बाजार और पुन बिक्री लेनदेन भी शामिल हैं। इसमें कोई उपहार और संयुक्त उद्यम लेनदेन शामिल नहीं हैं। 

जेएलएल इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री एवं अनुसंधान प्रमुख सामंतक दास ने कहा, ‘‘2023 में बेचे गए 45 लक्जरी मकानों में से 14 मकान 100 करोड़ रुपए और उससे अधिक कीमत के थे। इनमें से अधिकतर (79 प्रतिशत) मुंबई में बेचे गए।'' इंडिया सोथबी के इंटरनेशनल रियल्टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विन चड्ढा ने कहा, ‘‘ऐसी आवासीय रियल एस्टेट की मांग 2021 से महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज कर रही है और यह 2024 में भी इसी रफ्तार से जारी रहेगी।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!