GST 2.0 से LIC को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 1,100 करोड़ रुपए का इनफ्लो

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 10:49 AM

lic receives strong response from gst 2 0 sees inflow of rs 1 100 crore

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में जीएसटी सुधार लागू होने के पहले ही दिन पॉलिसीधारकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी में 1,100 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया। यह आंकड़ा महत्वपूर्ण...

बिजनेस डेस्कः सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में जीएसटी सुधार लागू होने के पहले ही दिन पॉलिसीधारकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी में 1,100 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया। यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि एलआईसी की औसत मासिक प्रीमियम आय करीब 5,000 करोड़ रुपए रहती है।

GST  सुधार का असर

विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी 2.0 के तहत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी पर टैक्स शून्य कर दिया गया है, जबकि पहले यह 18% था। टैक्स हटने से पारंपरिक बीमा पॉलिसियां सस्ती और आकर्षक हो गई हैं। इससे आने वाले महीनों में बीमा पॉलिसियों की बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है।

LIC का वित्तीय प्रदर्शन

एलआईसी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 10,957 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 3.91% अधिक है। वहीं, कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 4.7% बढ़कर 1,19,618 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

बाजार में LIC की पकड़

एलआईसी जीवन बीमा सेक्टर में मजबूती से अपनी स्थिति बनाए हुए है। प्रथम वर्ष की प्रीमियम आय के आधार पर कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 63.51% है। सीईओ और एमडी आर. दोरईस्वामी ने बताया कि व्यक्तिगत और समूह, दोनों सेगमेंट में कंपनी ने अपनी लीडरशिप पोजीशन बरकरार रखी है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!