Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Dec, 2025 12:46 PM

जैसे ही 2026 का पहला दिन आएगा, देश में कई नियम बदलने वाले हैं, जो सीधे आपके वित्तीय फैसलों और खर्च पर असर डालेंगे। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय रहते नई व्यवस्था को समझकर अपनी योजना बनाएं।
बिजनेस डेस्कः जैसे ही 2026 का पहला दिन आएगा, देश में कई नियम बदलने वाले हैं, जो सीधे आपके वित्तीय फैसलों और खर्च पर असर डालेंगे। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय रहते नई व्यवस्था को समझकर अपनी योजना बनाएं।
8वां वेतन आयोग लागू होने वाला
31 दिसंबर 2025 को 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों की सैलरी में बदलाव और नए ऐलान हो सकते हैं।
लोन और ब्याज दरों में राहत
हाल ही में RBI ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की है। इसके चलते जनवरी 2026 से कई बैंकों के लोन, विशेषकर होम लोन, की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। इससे हर महीने EMI में राहत मिलने की उम्मीद है।
क्रेडिट स्कोर अपडेट का नया नियम
अब आपका क्रेडिट स्कोर हर 14 दिन में अपडेट होगा। RBI ने बैंकों और NBFCs को निर्देश दिया है कि वे महीने में कम से कम दो बार क्रेडिट जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को भेजें।
LPG और ATF की नई कीमतें
1 जनवरी से एलपीजी और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो सकती हैं। इसके अलावा हवाई ईंधन (ATF) की कीमत में बदलाव से एयर टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है।
PAN और राशन कार्ड से जुड़ी अहम तिथियां
अगर आपने अभी तक PAN को आधार से लिंक नहीं किया है, तो 1 जनवरी से बैंकिंग, सरकारी सेवाएं और कई ट्रांजैक्शन रुक सकते हैं। वहीं, 31 दिसंबर 2025 तक राशन कार्ड की e-KYC पूरी नहीं करने वाले लोगों को 1 जनवरी 2026 से राशन उपलब्ध नहीं होगा।