लाल निशान पर बाजार, निवेशकों को चीन के GDP आंकडों का इंतजार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Oct, 2023 02:25 PM

market in red investors waiting for china s gdp data

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 166.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 66,126.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 32.05 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19,711.15 के स्तर पर कारोबार...

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 166.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 66,126.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 32.05 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19,711.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज सुबह GIFT Nifty सपाट खुला और 19,700 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिली। पिछले शुक्रवार को अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.50 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट में 1.23 फीसदी की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा।

एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) ने सप्ताह की शुरुआत नरम रुख के साथ की, क्योंकि निवेशकों को बुधवार को चीन की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े आने का इंतजार है। 

ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.24 प्रतिशत गिरा। जापान का निक्केई 225 1.67 प्रतिशत गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.58 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरा, जबकि चीन का बेंचमार्क सीएसआई 300 सूचकांक 0.74 प्रतिशत गिरा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!