Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2025 01:39 PM

सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में 2026 से 2029 के बीच लगभग 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह निवेश क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई क्षमता, स्किल डेवलपमेंट और देशभर में अपने परिचालन को मजबूत करने के लिए होगा। यह राशि...
बिजनेस डेस्कः सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारत में 2026 से 2029 के बीच लगभग 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। यह निवेश क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई क्षमता, स्किल डेवलपमेंट और देशभर में अपने परिचालन को मजबूत करने के लिए होगा। यह राशि जनवरी में घोषित 3 अरब डॉलर के निवेश से अलग है।
घोषणा ठीक उस समय की गई जब माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक में भारत की एआई रणनीति और भविष्य की जरूरतों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इसे भारत के लिए बड़ा अवसर बताते हुए कहा, “दुनिया एआई में भारत को लेकर बेहद आशावादी है।”
कंपनी के अनुसार निवेश का बड़ा हिस्सा हैदराबाद में बन रहे इंडिया साउथ सेंट्रल क्लाउड रीजन पर खर्च होगा, जो 2026 के मध्य तक शुरू हो जाएगा। यह भारत में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर हब होगा, जिसका आकार ईडन गार्डन स्टेडियम से लगभग दोगुना बताया जा रहा है।
इससे पहले गूगल भी विशाखापत्तनम में एआई सेंटर और 1 गीगावॉट डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा कर चुका है, जो 2026–2030 के बीच खर्च होगा। नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का यह बड़ा निवेश “भारत के एआई भविष्य के लिए मजबूत आधार, कौशल और संप्रभु क्षमताएं विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”