निवेश के जरिए समाज में योगदान करना चाहते हैं रितिक रोशन

Edited By ,Updated: 11 Mar, 2017 05:56 PM

money is not my motivation  says hrithik roshan

सिने अभिनेता रितिक रोशन ने आज कहा कि पैसा उन्हें प्रेरित नहीं करता बल्कि वे ‘दर्शन व मूल्य’ आधारित कंपनियों और स्टार्टअप में निवेश के जरिए समाज की बेहतरी के लिए योगदान करना चाहते हैं। उन्होंने यहां एक निजी टीवी चैनल से कहा

बैंगलूरः सिने अभिनेता रितिक रोशन ने आज कहा कि पैसा उन्हें प्रेरित नहीं करता बल्कि वे ‘दर्शन व मूल्य’ आधारित कंपनियों और स्टार्टअप में निवेश के जरिए समाज की बेहतरी के लिए योगदान करना चाहते हैं। उन्होंने यहां एक निजी टीवी चैनल से कहा, ‘मेरी प्रेरणा पैसा नहीं है, बल्कि स्टार्टअप व मूल्य आधारित कारोबार में निवेश करते हुए दुनिया में योगदान करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि ई-कामर्स कंपनी मिंत्रा शीघ्र ही उनके ब्रांड एचआएक्स से गठजोड़ करेगी। एचआरएक्स रितिक का ब्रांड है। इस ब्रांड के तहत महिला व बच्चों के परिधान पेश करने की तैयारी की जा रही है।  

एचआरएक्स इस समय 120 करोड़ रुपए का ब्रांड है। कारोबार के विस्तार संबंधी एक सवाल के जवाब में रितिक ने कहा, ‘यह तो खुला मंच है। हम जल्द ही अंतरवस्त्रों, सनग्लास आदि उत्पाद पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिला व बच्चों के उत्पादों पर भी विचार किया जा रहा है। ‘‘हम महिलाओं और बच्चों के उत्पाद क्षेत्र को लेकर उत्साहित हैं, मैं बच्चों के इस्तेमाल वाले उत्पादों को लेकर जोर दे रहा हूं हम निश्चित तौर पर यह करेंगे, यह काफी बड़ा क्षेत्र है।’ 2 निवेश योजनाआें के सवाल पर रितिक ने कहा कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के पूर्व कार्यकारी मुकेश बंसल से गठजोड़ का फैसला किया है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!